10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बंद होने दी जायेगी पारबेलिया कोलियरी

प्रबंधन की नीितयां नुकसान के िलये जिम्मेदार नितुरिया. कोल इंडिया प्रबंधन की कई कोलियरियों के बंद किये जाने के निर्णय का हर तरफ विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को सोदपुर एरिया की पारबेलिया कोलियरी इंक्लाइन के समक्ष जैक के तत्वावधान में आयोजित सभा में इसका भारी विरोध दिखा. सभा के दौरान इंटक के योगेश […]

प्रबंधन की नीितयां नुकसान के िलये जिम्मेदार
नितुरिया. कोल इंडिया प्रबंधन की कई कोलियरियों के बंद किये जाने के निर्णय का हर तरफ विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को सोदपुर एरिया की पारबेलिया कोलियरी इंक्लाइन के समक्ष जैक के तत्वावधान में आयोजित सभा में इसका भारी विरोध दिखा. सभा के दौरान इंटक के योगेश पति त्रिपाठी, भामस के जयनाथ चौबे, एचएमएस के हसीबुल रहमान, केएमसी के बोधनारायण सिंह, सीटू के कानन बिहारी नियोगी और सुदर्शन प्रसाद, एआइयूटीयूसी के नवीन चक्रवर्ती सहित अन्य उपस्थित थे. गौरतलब है कि कोल इंडिया प्रबंधन ने पारबेलिया, धेमोमेन, बैजडीह, मिठानी तथा माउथडीह को बंद करने का निर्णय लिया है.
सभा के संबंोधन के दौरान जैक नेताओं ने कोल इंडिया प्रबंधन के इस निर्णय को गलत बताया. एआइयूटीयूसी के नवीन चक्रवर्ती और एचएमएस के हसीबुल रहमान सहित अन्यों ने कहा कि पारबेलिया कोिलयरी में काफी कोयला है. इसे बंद नहीं होने िदया जायेगा. नुकसान होने का हवाला देकर इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है. नेताओं ने कहा िक प्रबंधन की गलत योजना की इसके िलये जवाबदेही है. प्रबंधन पहले इसे ठीक करें. वक्ताओं ने कहा िक नुकसान के िलये श्रमिक जिम्मेदार नहीं है. नेताओं ने और भी कई तरह के दोषारोपण किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें