Advertisement
पश्चिम बर्दवान बना राज्य का 23वां जिला
दशकों पुराने अलग जिला गठन का सपना साकार हुआ आसनसोल-दुर्गापुर के निवासियों का आखिरकार शुक्रवार को राज्य का 23वां जिला अस्तित्व में आ गया. आसनसोल तथा दुर्गापुर के निवासियों को बर्दवान जिला मुख्यालय जाने से मुक्ति मिल गयी. इसके कारण समय तथा खर्च दोनों की बचत होगी तथआ विकास तेजी से होंगे. आसनसोल : मुख्यमंत्री […]
दशकों पुराने अलग जिला गठन का सपना साकार हुआ आसनसोल-दुर्गापुर के निवासियों का
आखिरकार शुक्रवार को राज्य का 23वां जिला अस्तित्व में आ गया. आसनसोल तथा दुर्गापुर के निवासियों को बर्दवान जिला मुख्यालय जाने से मुक्ति मिल गयी. इसके कारण समय तथा खर्च दोनों की बचत होगी तथआ विकास तेजी से होंगे.
आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित प्रशासनिक समारोह में बर्धवान जिले के पुनर्गठन के बाद पूर्व बर्धवान तथा पश्चिम वर्धवान जिले के अस्तित्व में आने की आधिकारिक घोषणा की. इसके साथ ही आसनसोल तथा दुर्गापुर महकमा को मिला कर अलग जिला गठन का दशकों पुराना सपना साकार हो गया. अनुराग श्रीवास्तव पूर्व बर्धवान तथा शंशाक शेट्ठी पश्चिम बर्धवान के जिलाशासक बनाये गये. समारोह स्थल पर जमा हजारों समर्थकों व नागरिकों ने शंख ध्वनि तथा मंगल संगीत के साथ इस घोषणा का स्वागत किया. बाद में जम कर आतिशबाजी की गयी.
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने आसनसोल तथा दुर्गापुर में विकास के कई कार्य किये. सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, इएसआइ अस्पताल, पुलिस कमीश्नरेट, काजी नजरूल यूनिवर्सिटी आदि दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र को क्या चाहिए तो जिला गठन की मांग की गयी और उन्होंने इस मांग को भी पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि छोटे जिला गठन से विकास के कार्य में गति आती है. आसनसोल तथा दुर्गापुर के निवासियों को जिला के कार्य के लिए बर्धवान नहीं जाना पड़ेगा. इससे समय तथा खर्च की काफी बचत होगी. दूसरी ओर बर्दवान के अधिकारियों को भी कार्य करने में सुविधा होगी. पूर्व बर्धवान कृषि बहुल जिला है.
यहां उद्योग तथा पर्यटन भी है. इनके विकास की योजनाओं को विशेष प्राथमिकता मिल पायेगा. उन्होंने एकीकृत बर्धवान जिले में राज्य सरकार के स्तर से लागू की गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने कहा कि कोयलांचल में भूमिगत आग तथा धंसान से बचाने के लिए 45 हजार निवासियों का पुनर्वास किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार विशेष टाउनशीप विकसित कर रही है. इसमें 44,500 आवास बनाये जा रहे हैं. इन्हें पुनर्वासित किया जायेगा. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. जिलाशासक तथा अड्डा के सीइओ इसमें सहयोग करेंगे.
उनके पहले मुख्य सचिव वासुदेव बंदोपाध्याय ने कहा कि बर्धवान जिले के पुनर्गठन के बाद पूर्व बर्धवान तथा पश्चिम बर्धवान जिले अस्तित्व में आये हैं. पश्चिम बर्धमान राज्य का 23वां जिला बन गया. मंच से मुख्यमंत्री ने 196.66 करोड़ की लागत से पूरी हुयी 36 परियोजनाओं का उद्घाटन किया एवं 407.03 करोड़ रुपयों की लागतवाली 49 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने 1458 लाभुकों को विभिन्न परियोजनाओं के तहत सामग्री प्रदान की.
70 लाभुकों को उन्होंने मंच पर अपने हाथों से सामग्री दी. राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुयी. गृह सचिव मुकुल बसु ने अलग जिला गठन की अधिसूचना का पाठ किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के विशेष आग्रह पर बाउल कलाकारों ने ‘ए बांग्ला निर्मल बांग्ला, स्वच्छ बांग्ला करते होबे’ का गान कर सबका दिल जीत लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं नवगठित जिले के विकास के लिये द्रुत गति से कार्य करने के लिये अधिकारियों को आदेश दिया.
समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षाविद्, खिलाड़ी हुये सम्मानित (बॉक्स)
मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने समारोह में समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षाविद् तथा खिलाड़ियों को सम्मानित किया.इनमें विश्वजीत मजुमदार, अनिर्वाण चौधरी, दीपंकर नंदी, स्नेहाशिष सुर, मोहम्मद नाजीकुल हक, प्रदीप चक्रवर्ती, केशव प्रमाणिक, प्रदीप सुमन, किशोर साहा, शैवाल सेन, अशोक मजुमदार, देवव्रत घोष, देवयानी सिन्हा, सतीश चंद्र, वासुदेव मुखर्जी, कंचन सिद्दिकी, अजीत सरकार, विश्वदेव भट्टाचार्य, राकेश उपाध्याय, डॉ सुशील भट्टाचार्य, रजत रायचौधरी, डॉ सरित राय, सदानंद विश्वास, कौस्तव घोष, सपन विश्वास, देवेश बनर्जी, संजय मांझी, श्रीसुमन पति, आइरिन घोष, संजय मांझी, डॉ निखिल बनर्जी, स्वामी समात्यानंद महाराज, सिस्टर फ्लोरेंस, डॉ फाल्गुनी मुखर्जी, डॉ इशरत बेताब, सत्येंद्र गांगुली, डॉ जेके खंडेलवाल, डॉ प्रशान्त कुमार राय, प्रणव कुमार दत्त, रथीन मजुमदार आदि शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने भी किया दो बार कुल्टी नगरपालिका का जिक्र: प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दो बार कुल्टी नगरपालिका का जिक्र कर बैठी. उन्होंने कहा कि आसनसोल की मुख्य समस्या पानी है. इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न जल परियोजनाओं की चर्चा के दौरान दो बार कुल्टी नगरपालिका का जिक्र किया.
निगम के अधिकारी, पदाधिकारी थे शामिल: आसनसोल. मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, इंजीनियरिंग, वाटर, सेनिटेशन, एकाउंटस और सभी विभागों के कर्मचारी और स्टॉफ शामिल हुए. मुख्य मंत्री के आसनसोल आगमन और पश्चिम बर्दवान नये जिला की घोषणा के अवसर पर नगर निगम के प्रशासनिक भवन को सजाया गया. भवन और कार्यालयों के मुख्य दिवालों पर रंग बिरंगे लाइट लगायी गयी.
नगर निगम से आसनसोल नगर निगम से मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा)अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन संयज नोनिया, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद, बोरो चेयरमैन बैबी बाउरी, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन समित माजी, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, पार्षद उमा सरार्फ, पार्षद राखी कर्मकार, पार्षद दिपक साव, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद मोइम खान, पार्षद विवेक बनर्जी, पार्षद रामचंद्र नोनिया, पार्षद श्रवणी मंडल, पार्षद रिना प्रसाद, पार्षद कंचन कांति तिवारी, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद ओमियों दां, पार्षद बबीता दास, पार्षद कल्याण दासगुप्ता, पार्षद प्रेमनाथ साव, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, पार्षद शिवदास चटर्जी, पार्षद सुकुल हेंब्रम, पार्षद भरत दास, पार्षद रंजीता शर्मा, पार्षद साधन पाल आदि मुख्य मंत्री के समारोह स्थल में उपस्थित थे.
जिला प्रोफाइल पुस्तिका में कुल्टी, रानीगंज, जामुड़िया नपा का जिक्र
आसनसोल. जिला प्रशासन के स्तर से समारोह के लिए तैयार की गयी पुस्तिका में कई गलतियां मौजूद हैं. जिला प्रशासन ने पूर्व बर्धवान तथा पश्चिम बर्धवान जिले के प्रोफाइल को केंद्रित करते हुए एक पुस्तिका जारी की. जिसे अतिथियों, मीडिया तथा आम लोगों में बांटा गया. इसमें कई गलतियां है. ऐसा लगता है कि किसी भी अधिकार ी ने इसे गंभीरता से नहीं देखा तथा इसके इनपुट सही तरीके से नहीं दिये गये. अंतिम कवर के पिछले पेज पर मैथन डैम की तस्वीर लगायी गयी है तथा उस पर मैथन डैम, सालानपुर लिखा गया है. जबकि वह तस्वीर मैथन डैम की है ही नहीं. जिस किसी ने एक बार भी डैम को देखा होगा, इस गलती को पकड़ लेगा.
इसके पेज 20 पर डीएलएंडएलआरओ(बर्धवान) के माध्यम से प्राप्त जानकारी में लैंड यूज प्रोफाइल में जामुड़िया नगरपालिका तथा कुल्टी नगरपालिका का जिक्र किया गया है. कहा गया है कि कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र में 63426.13 एकड़जमीन है जबकि जामुड़िया नगरपालिका में 28356.01 एक ड़जमीन है. इसी तरह पेज 22 में डीसीएफ एंडएस (बर्धवान) की रिपोर्ट में कहा गया है कि रानीगंज नगरपालिका में एफपीएस डीलरों की संख्या 31, जामुड़िया नगरपालिका में एफपीएस डीलरों की संख्या 53, कुल्टी नगरपालिका में एफपीएस डीलरों की संख्या 96 तथा आसनसोल नगर निगम इलाके में इसकी संख्या 41 है. पेज 23 पर इसी विभाग की रिपोर्ट में तीनों नगरपालिकाओं का ब्यौरा देते हुए अलग-अलग विवरण दिया गया है. पेज 25 पर डीआइ(प्राइमरी), बर्दवान की रिपोर्ट में भी यह गलती शामिल है. इसमें कुल्टी नगरपालिका में कुल्टी सर्किल, रानीगंज नगरपालिका में रानीगंज सर्किल तथा जामुड़िया सर्किल में जामुड़िया -1 सर्किल बताया गया है. पेज 26 पर डीआइ(सेकेंडरी) की रिपोर्ट में भी यही गलती है. इसमें जामुड़िया नगरपालिका क्षेत्र में 14, रानीगंज नगरपालिका क्षेत्र में 14 तथा कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र में 22 स्कूल दिखाये गये हैं. सर्वविदित है कि जामुड़िया, रानीगंज तथा कुल्टी नगरपालिका का विलय वर्ष 2015 में ही हो चुका है तथा सभी इलाके आसनसोल नगर निगम के अधिन हैं. इन तीन नगरपालिकाओं का कोई अस्तित्व ही नहीं है. इसके बाद भी इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी?
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही आतिशबाजी भी
आसनसोल. मुख्यमंत्री के सभास्थल के निकट पारंपरिक वस्त्र में आदिवासी कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए लोक नृत्य प्रस्तुत किया. सर्किट हाउस से प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ता फूल पत्ते के साथ सामूहिक नृत्य गीत और आदिवासी महिलाओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया. मुख्य मंत्री द्वारा सभा स्थल पर आसानसोल के बर्दवान पश्चिम जिला बनाये जाने की घोषणा के बाद ही सभा स्थल से बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जबदस्त आतिशबाजी की. तृणमूल कार्यकर्ता काफी देर तक पटाखे फोड़ते रहे और हर और मां माटी मानुष जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
दौरे के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम था सुरक्षा का
स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के समारोह के मद्देनजर आसनसोल शहर को छावनी में तब्बदील कर दिया गया था. पोलो ग्राउंड स्थित हेलीपैड की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की एक टुकड़ी तैनात थी. जिसमें एसीपी (वेस्ट) अगिAवेश्वर चौधरी, एडीसीपी (डीडी) जय टूडू आदि उपस्थित थे. एसबी के कंकर प्रसाद वारूई तथा श्याम सिंह मंच स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. बीएनआर मोड़ से प्रवेश के रास्ते को बेरिकेट कर घेराबंदी कर दी गयी थी.
भगत सिंह मोड़ से बर्नपुर रोड को चित्र सिनेमा तक सड़क पर परिचालन समान्य रूप से जारी था. पुलिस लाइन के चार गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे. कोर्ट मोड़ से कोर्ट जाने वाले रास्ते को ब्लॉक किया गया था. सभा में आने वाले समर्थक के वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था आसनसोल इंडोर स्टेडियम मैदान में किया गया था. घड़ी मोड से रास्ते की नाकाबंदी कर दी गयी थी. घड़ी मोड़ से दाहिनी ओर गोराई रोड जाने के रास्ते को खोला गया था. सीएम सुरक्षा के मद्देनजर सभी आने वाले वाहनो की जांच की जा रही थी. आसनसोल महाकमा तथा दुर्गापुर महाकमा से भी समर्थको की भीड़ उमड पडी. इस भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये थे.
सभा स्थल में प्रवेश के लिए बर्नपुर रोड से तीन मुख्य द्वार तथा कोर्ट रोड स्थित दो प्रवेश द्वार पर मेंटल डिटेक्टर लगाया गया था. सभा स्थल में मुख्य गेट से प्रेवश के बाद एक बेरिकेट के बीच से होकर गुजरना पड रहा था. जिसमें पुरूष तथा महिलाओ के बैठने के लिए अलग- अलग स्थान था. प्रथम कतार में वीआईपी के बैठने का स्थान था. चार प्रोजेक्टरो के माध्यम से लाईव फुटेज दिखाये जा रहे थे. जिसमें से तीन सभा स्थल के अंदर थे. एक प्रोजेक्टर सभा स्थल के बाहर लगे थे. सभा स्थल में समर्थको को बैठने का स्थान दूसरे कतार में था. जिसको बांस से घेराबंदी की गयी थी. पुलिस के डीजी एंड आईजी सुरोजीत पुरकायस्त तथा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. सीएम के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पुलिस लाइन तक सीएम सिक्यूरिटी की टीम के निगरानी में लाया. डीजी एंड आईजी सुरजीत पुरकायस्त तथा सीपी लक्ष्मी नारायण मीणा ने सभा के समापन के बाद सीएम को पोलो ग्राउंड हेलीपैड तक लेकर पहुंचे.
आधे घंटे में ही सिमट गया औपचारिक समारोह
नये जिला गठन के सरकारी समारोह की औपचारिकताएं काफी तेजी से पूरी हुयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचते ही समारोह शुरू हो गया. पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय गीत पेश किया. इसके बाद काजी नजरूल विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्सों ने स्वागत गीत गाया तथा सामूहिक नृत्य पेश किया. मुख्य सचिव वासुदेव बंदोपाध्याय ने समारोह की प्रासंगिकता तथा नये जिले के गठन से संबंधित बात रखी. मात्र चार मिनट में उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया. गृह सचिव मलय बसु ने नये जिले के गठन की अधिसूचना का पाठ किया तथा दोनों जिलों के प्रशासनिक यूनिटों के बारे में विस्तृत जानकारी शामिल थी. मुख्यमंत्री ममता ने विशिष्ट पत्रकारों, कलाकारों, शिक्षाविदों तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया. इसके बाद विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री का संबोधन हुआ. संबोधन से पहले उनके आग्रह पर बाउल संगीत हुआ.
समारोह में मुख्य रूप से थे उपस्थित
समारोह के मंच पर राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय, गृह सचिव मलय बसु, पुलिस महानिदेशक सुरजीत पुरकायस्थ, श्रम सह विधि मंत्री मलय घटक, पीडब्ल्यूडी मंत्री सह जिला के पार्टी पर्यवेक्षक अरूप विश्वास, मंत्री स्वपन देवनाथ, मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी, मंत्री इंद्रनील सेन, सांसद सुनील कुमार मंडल, सांसद डॉ ममताज संघमिता, जिला परिषद अध्यक्ष देबू टुडू, मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, अड्डा वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, विधायक डॉ विधान उपाध्याय, विधायक आलोक कुमार माझी, विधायक डॉ रविरंजन चट्टोपाध्याय, विधायक नवीनचंद्र बाग, विधायक नेपाल घरुई, विधायक सैकत पांजा, विधायक विश्वजित कुंडू, विधायक नरगिस बेगम, विधायक नीतीश कुमार मालिक, विधायक सुभाष मंडल, विधायक रवीन्द्रनाथ चटर्जी, विधायक शेख जहनबाज, विधायक अभेदानंद थान्दर, दुर्गापुर के मेयर अपूर्व मुखर्जी, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती, आसनसोल की उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सचिव प्रलय सरकार, महकमाशासक प्रलय रायचौधरी, यूथ टीएमसी के प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र तथा तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement