रानीगंज : आसनसोल को जिला घोषित किए जाने को लेकर रानीगंज के वार्ड नंबर 36 टीएमसी ने संध्या शिशु बागान स्थित नॉर्थ जोन कम्युनिटी सेंटर के समीप से जुलूस निकाला. इसमें वार्ड पार्षद कंचन तिवारी, सौम्यजीत चटर्जी, वार्ड टीएमसी अध्यक्ष अविनाश भगत, भानु बनर्जी सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. जुलूस ने पूरे वार्ड की परिक्रमा की. मौके पर कंचन तिवारी ने कहा कि टीएमसी द्वारा अंचल में लगातार विकास कार्य कर रही है.
आसनसोल जिला घोषित होने जा रहा है. अंचल के िलये यह महान उपलिब्ध है. मां-माटी-मानुष की नेत्री ममता बनर्जी अंचलवासियों को नायाब तोहफा जिला के रूप में देने जा रही है. उन्होंने कहा कि आसनसोल में काजी नजरूल िवश्वविद्यालय की स्थापना हुयी. लगातार विकास के काम हो रहे हैं. आसनसोल नगर निगम के बनने के पश्चात पानी की समस्या पर विशेष ध्यान िदया जा रहा है.