Advertisement
छह को जिलाशासक कार्यालय पर प्रदर्शन
छह को जिलाशासक कार्यालय पर प्रदर्शन सरकारी कंपनियों की बंदी, निजीकरण की नीतियों का कड़ा प्रतिवाद केंद्र तथा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गोलबंदी दुर्गापुर : स्थानीय गेमन ब्रिज इलाके से गुरु वार को माकपा दो नंबर जोनल पूर्व कमेटी कोक ओवेन चालू करने, डीपीएल को बचाने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में […]
छह को जिलाशासक कार्यालय पर प्रदर्शन
सरकारी कंपनियों की बंदी, निजीकरण की नीतियों का कड़ा प्रतिवाद
केंद्र तथा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गोलबंदी
दुर्गापुर : स्थानीय गेमन ब्रिज इलाके से गुरु वार को माकपा दो नंबर जोनल पूर्व कमेटी कोक ओवेन चालू करने, डीपीएल को बचाने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आगामी छह अप्रैल को जिला शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी. इसके समर्थन में कमेटी ने शुक्रवार को गेमन ब्रिज से रैली निकाली.
जो दुर्गापुर केमिकल, डीपीएल कॉलोनी से गुजरी. रैली में माकपा समर्थक तथा विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि एवं सदस्य शामिल थे.
जोनल कमेटी सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण शहर का औद्योगिक विकास थम सा गया है. डीपीएल, कोक ओवेन प्लांट एवं दुर्गापुर केमिकल प्लांट बंद कर दिए जाने से हजारों श्रमिक बेरोजगार हो रहे हैं. इसके साथ-साथ दुर्गापुर के एलाय स्टील प्लांट के निजीकरण का प्रयास केंद्र सरकार के स्तर से हो रहा है.
उन्होंने कहा कि वामपंथी शक्तियां इसका विरोध कर रही है. वाममोर्चा के स्तर से दुर्गापुर बचाओ अभियान के तहत लगातार आंदोलन किया जा रहा है. रैलिया निकाली जा रही है. राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर आगामी छह अप्रैल को बर्दवान जिला शासक कार्यालय के समक्ष संगठन की ओर से धरना दिया जायेगा तथा प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर श्रमिक नेता विनय कृष्ण चक्र वर्ती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement