7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में 62,428 छात्र-छात्राएं देंगे उच्च माध्यमिक की परीक्षा

पानागढ़/बर्दवान : बुधवार 15 मार्च से शुरू हो रही उच्च माध्यमिक की परीक्षा में इस वर्ष 532 विद्यालयों के कुल 62,428 स्टूडेंन्ट बैठेंगे. बुधवार को भाषा की परीक्षा है. बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया िक कुल 167 वेन्यू हैं. इनमें मेल 36, फीमेल 41 तथा मिक्स्ड 90 केंद्र हैं. 49 […]

पानागढ़/बर्दवान : बुधवार 15 मार्च से शुरू हो रही उच्च माध्यमिक की परीक्षा में इस वर्ष 532 विद्यालयों के कुल 62,428 स्टूडेंन्ट बैठेंगे. बुधवार को भाषा की परीक्षा है. बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया िक कुल 167 वेन्यू हैं. इनमें मेल 36, फीमेल 41 तथा मिक्स्ड 90 केंद्र हैं. 49 मुख्य परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिलाशासक ने बताया की परीक्षा के दौरान विशेष िनगरानी एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे.
दुर्गापुर महकमा में 35 परीक्षा केंद्रों में 11,881 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
दुर्गापुर. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत उच्च माध्यमिक की 15 मार्च बुधवार से शुरू हो रही है. महकमा प्रशासन ने परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.
परीक्षा की देखरेख के लिये कन्वेनर के तौर पर नेपाली पाड़ा हिंदी हाईस्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर कलीमुल हक को नियुक्त किया गया है. परीक्षा को लेकर महकमा प्रशासन के नेतृत्व में दो बार प्रशासनिक बैठक हो चुकी है. पहली बैठक छह मार्च को सृजनी सभागार में हुई थी. सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा प्रतिनिधि मौजूद थे. दूसरी बैठक दस मार्च को महकमा शासक कार्यालय में हुयी. इसमें मेडिकल, ट्राफिक, फायर, पुलिस के साथ विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. डॉ कालीमुल हक ने बताया िक महकमा में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नौ मुख्य केंद्र है. महकमा के विभिन्न स्कूलों से 11,881 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. लड़कों की संख्या 6,005 और लड़कियों की संख्या 5,876 है.
उन्होंने बताया कि 15 मार्च से शुरू होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षा में कुछ खास नियमों का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. परीक्षा केंद्र के समीप माइक बजाने, कार्यक्रम करने पर पाबंदी होगी. परीक्षा की सफलता के लिए दुर्गापुर के समस्त वर्ग के नागरिकों से सहयोग की अपील की गयी है. परीक्षा के दौरान पेयजल, विद्युत का खास ख्याल रखा गया है. परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में सभी जेरॉक्स या टेलीफोन बूथ एवं साइबर कैफे बंद रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से परीक्षा के दौरान निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. 29 मार्च तक उच्च माध्यमिक की परीक्षा होगी.
बांकुड़ा में 33,563 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बांकुड़ा. माध्यमिक की तरह उच्च माध्यमिक के िवद्यार्थियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना मे परीक्षार्थियों की संख्या में काफी कमी आयी है. जिले में परीक्षार्थियों की संख्या 33 हजार 563 है.
जानकारी डीआई ऑफ स्कूल(माध्यमिक) पंकज सरकार ने दी. उन्होंने बताया िक छात्रों की संख्या 18 हजार 041 है एवं लड़कियों की संख्या 15 हजार 522 है. 50 मुख्य परीक्षा केंद्र है जबकि उप केंद्रों की संख्या 30 है. परीक्षा के लिये समुचित व्यवस्था की गई है. इस बारे में बांकुड़ा जिला तृणमूल शिक्षा सेल (माध्यमिक) के अध्यक्ष गौतम दास ने कहा िक परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिये आरटीओ तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की गयी है. बसें नियमित रूप से चलेंगी. प्रत्येक स्कूलों में मेडिकल टीम की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें