7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर जितेंद्र तिवारी पहुंचे पुस्तक मेला, किया स्टॉल का निरीक्षण

आसनसोल. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने मेयर परिषद सदस्यों, बोरो चेयरमैन तथा विभिन्न पार्षदों के साथ रविवार को पोलो ग्राउंड में लगे पुस्तक मेला का निरीक्षण किया. इसके बाद सभी पार्षदों ने नगर निगम स्तर से आवंटित पांच-पांच सौ रूपयों से पुस्तकों की खरीदारी की. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि निगम के पदाधिकारियों तथा पार्षदों […]

आसनसोल. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने मेयर परिषद सदस्यों, बोरो चेयरमैन तथा विभिन्न पार्षदों के साथ रविवार को पोलो ग्राउंड में लगे पुस्तक मेला का निरीक्षण किया. इसके बाद सभी पार्षदों ने नगर निगम स्तर से आवंटित पांच-पांच सौ रूपयों से पुस्तकों की खरीदारी की. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि निगम के पदाधिकारियों तथा पार्षदों के बीच पठन-पाठन की मानसिकता विकसित करने के लिए यह पहल की गयी. पार्षदों ने भी इस पहल की प्रशंसा की.
मेयर जितंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल की संस्कृति काफी समृद्ध रही है तथा कोलकाता पुस्तक नेले के बाद सबसे बड़ा पुस्तक मेला आसनसोल में ही लगता है. पुस्तकों के प्रति प्रेम काफी अदिक है. यही कारण है कि हर वर्ष मेले में आनेवाले पुस्तक प्रेमियों की संख्या बढ़ती है.
उन्होंने कहा कि सुखद स्थिति यह है कि स्मार्ट मोबाइल फोन तथा इंटरनेट के युग में भी पुस्तक मेला में आनेवाले 80 फीसदी लोग युवा पीढ़ी के हैं. युवा पीढ़ी का यह रूझान काफी सकारात्मक है. यह उनके लिए भी जबाब है जो पुस्तकों की उपयोगिता को समाप्त मान बैठे हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर माना जाता है कि पार्षदों व जन प्रतिनिधियों में पुस्तकों के प्रति प्रेम नहीं होता. पार्षदों को पुस्तक मेला के बीच पुस्तकें खरीदते देख आम पुस्तक प्रेमियों का भी उत्साह काफी बढ़ा.
एमएमआइसी (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, एमएसआइसी (वाटर सप्लाइ) पूर्ण शशिराय, एमएमआइसी( शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमआइसी ( आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एमएमआइसी(सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआइसी (स्वास्थ्य) दिवेंदु भगत, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद कल्याण दास गुप्ता, निगम के कानूनी सलाहकार रवि उल इस्लाम, पार्षद वशीमूल हक, पार्षद कविता यादव, पार्षद दीपक साव, पार्षद दीपा चक्रवर्ती, पार्षद बबीता दास, पार्षद नूर रफत परवीन, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद श्रवण साव, पार्षद विनोद यादव, पार्षद कविता घोष, पूर्व पार्षद कुरबान अली आदि उपस्थित थे. कई मेयर परिषद सदस्यों तथा पार्षदों ने मेयर श्री तिवारी की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल पहली बार हुयी है. सामूहित रूप से पुस्तक मेले में आना तथा पुस्तकों की खरीदारी से उन्हें काफी सुखद अनुभूति हुयी है.
दस हजार से अधिक पुस्तक प्रेमियों का आगमन
पुस्तक मेला आयोजक संस्था युवा शिल्पी संसद के सचिव मौली नाथ गोस्वामी ने कहा कि पिछले दिन से लेकर रविवार तक दस हजार पुस्तक प्रेमियों ने मेले में परिदर्शन किया. रविवार को मेले के सभी स्टॉलों पर काफी भीड़ रही. फु ड स्टॉल में लोगो का भीड़ उमड़ने लगी थी. फुड स्टॉल में विभिन्न प्रकार के चप के स्टॉल पर लोगो का जमावडा रहा.
गीत-संगीत की महफिल में सुरों के संगम
आसनसोल फाइन आर्ट एसोसिएशन में ऑयल पेंटिग की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही. इस स्टॉल में जयंत मुखर्जी, पार्थो सारथी शर्मा, चितरंजन कर्मकार, आदित्य भंडारी, उज्जवल बनर्जी, राधा किशोर मंडल, विकास पाल, वैशाली चक्रवर्ती आदि के चित्रों की प्रदर्शनी लगी है.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की प्रतिमा कौशिक पाल ने बनायी है. जिसे देखने के लिए बच्चो के साथ गाजिर्यन भी एकत्रित हो रहे है. ‘वर्तमान भारत में लिंग भेद’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. भारतीय गणनाट्य संघ के अभिजीत घोष, शिल्पी चौधरी, सलील चौधरी, राधारमन भट्टाचार्या, सबीता चौधरी, स्वपन घोष आदि ने अपने सुरो से दर्शको को आकर्षित कर रखा था. इसके साथ जागरण ग्रुप ने भी अपनी स्टॉल के समक्ष संगीत प्रस्तुति दी. उनके स्टॉल पर उनकी म्यूजिक टीम उपलब्ध थी. सोमेन साहा, प्रलय साहा, सुखेन दास, रिंकू दास आदि ने दर्शको का दिल जीत लिया. अल्पना बूक स्टॉल पर पेंटिग के किताब के लिए बच्चो की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
खाद्य सामग्रियों के स्वाद का मेयर ने लिया जायका
मेयर श्री तिवारी ने विभिन्न स्टॉलों में जाकर उपलब्ध पुस्तकों के बारे में जानकारी ली. कई स्टॉल संचालकों से उनकी बिक्री, पाठकों की रूचि तथा उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं तथा असुविधाों की जानकारी ली. उन्होंने मेले में लगी दो फोटो प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. इसके बाद सामूहिक रूप से फूड स्टॉलों में जाकर पार्षदों के साथ स्टॉलों पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों के स्वाद का जायका लिया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया मेले का निरीक्षण, ली जानकारी
दावा किया- मेले में जुटी भीड़ ने साबित किया कि लोकप्रियता से सांसद श्रेष्ठ
आसनसोल. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को लोको स्टेडियम में चल रहे सांसद मेला में कहा कि सांसद मेले के माध्यम से पार्टी ने इस शहर में विकास का बिगुल बजा दिया है और आनेवाले समय में असली परिवर्त्तन पार्टी के नेतृत्व में ही आयेगा.
इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए भाजा प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष ने कहा कि आसनसोल में पार्टी नेतृत्व को जो चुनौती दी गयी थी उसे पार्टी नेताओं तथा कर्मियों ने स्वीकार किया. इस मुकाबले में पार्टी की जीत हुयी. आम जनता को किास परियोजनाओं से जुड़ने का मौका मिला. सांसद मेले के माध्यम से इस शहर में विकास का बिगुल बजा दिया गया है और सांसद मेले में लगी यह भीड़ साबित करती है कि इस शहर की जनता का प्रेम, स्नेह यहां के सांसद सह राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय के साथ है. गायक सह अभिनेता से नेता बने सांसद श्री सुप्रिय पर शहर के विकास को लेकर उन्हें पूरा भरोसा है. श्री घोष ने मेले में लगे शहरी विकास मंत्रलय के स्टॉल, आधार कार्ड, एलपीजी कनेक्शन के स्टॉल, जनधन खाते खोले जा रहे बैंक काउंटरों, कृषि विभाग के स्टॉलों का मुआयना किया. स्टॉलों से नागरिकों को दी जा रही परिसेवाओं के बारे में पूछताछ की. कृत्रिम अंगों के बारे में जानकारी में संबंधित स्टॉल से जानकारी ली. संबंधित अधिकारी ने उन्हें बताया कि पीएमएवाइ के तहत कुल आठ हजार लोगों ने जानकारी ली. यूको बैंक के स्टॉल से चार सौ लोगों ने खाते के बारे में जानकारी ली, 40 लोगों ने सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन दिये. अवसर पर जिलाध्यक्ष तापस राय, एसएन लांबा, प्रशांत चक्रवर्ती, डॉ एके पोद्दार, राजेश तिवारी, आशीष ठक्कर, इम्यानूल व्हीलर आदि उपस्थित थे.
उज्जवला आवेदन फॉर्म के लिए छिना-झपटी: रविवार को तीन दिवसीय सांसद मेले का समापन हुआ. विभिन्न स्टॉलों पर लोगों की भारी भीड़ जुटी. आधार कार्ड बनाने के लिए छह स्टॉल लगाये गये. सभी में पूरे दिन कार्ड बनते रहे. कतारबद्ध नागरिकों को संयम से रखा गया.
दोपहर दो बजे सूचना जारी की गयी कि आवेदन फॉर्म लेनेवाले नागरिकों के ही आधार कार्ड बनेंगे. दो बजे के बाद आधार कार्ड नहीं बना. उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदकों के बीच फॉर्म लेने के लिए झड़प शुरू हो गयी. आवेदन फॉर्म वितरण बंद करना पड़ा. गिनती के लोगों को फॉर्म मिले, लेकिन छिना-झपटी में वे सारे नष्ट हो गये. पासपोर्ट स्टॉल पर छह सौ लोगों के पासपोर्ट बनाने संबंधी प्रक्रिया शुरू की गयी. एसडीएम ऑफिस के निकट कैंप लगाया गया है. इसके बाद आने वालों को कोलकाता आने के लिए कहा गया. आधार कार्ड, जन धन योजना, मुद्रा योजना, लोन संबंधी प्रक्रियाओं का ब्यौरा आयोजक समिति को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें