11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामसुंदरपुर कोलियरी में केकेएससी का प्रदर्शन

अंडाल : बंकोला एरिया अंतर्गत श्यामसुंदरपुर कोलियरी की चनचनी में सीबीआइ द्वारा तृणमूल के दो सांसदों की गिरफ्तारी व नोटबंदी के निर्णय के विरोध सहित आठ सूत्रई मांगों के समर्थन में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) कर्मियों ने विरोध रैली निकाली. प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. बाद में यूनियन शिष्टमंडल ने मांगों […]

अंडाल : बंकोला एरिया अंतर्गत श्यामसुंदरपुर कोलियरी की चनचनी में सीबीआइ द्वारा तृणमूल के दो सांसदों की गिरफ्तारी व नोटबंदी के निर्णय के विरोध सहित आठ सूत्रई मांगों के समर्थन में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) कर्मियों ने विरोध रैली निकाली. प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. बाद में यूनियन शिष्टमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गा दास मजूमदार ने कहा कि ठेका श्रमिको के साथ नाइंसाफी की जा रही है. उन्हें मेडिकल सुविधा, परिचय पत्र, न्यूनतम मजदूरी, पे स्लीप नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए प्रबधन ने दस दिनों का समय लिया है. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नोटबंदी के निर्णय का विरोध तृणमूल के स्तर से किये जाने के बाद केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है.
सीबीआइ के माध्यम से तृणमूल सांसदों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उसकी योजना पार्टी नेताओं को डराने एवं संगठन को बदनाम करने की नाकाम कोशिश हो रही है. वह उसमे कभी भी कामयाब नहीं हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें