7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचलवासियों ने जोश, उल्लास के साथ किया नये साल का स्वागत

पार्कों व पिकनिक स्थलों पर बच्चों के साथ बड़ों ने भी उठाया नववर्ष का लुत्फ नये साल पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ पुलिस की ओर से किये गये थे सुरक्षा के कडे प्रबंध दुर्गापुर : औद्योगिक शहर दुर्गापुर में नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर सभी पार्कों, उद्यानों एवं […]

पार्कों व पिकनिक स्थलों पर बच्चों के साथ बड़ों ने भी उठाया नववर्ष का लुत्फ
नये साल पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
पुलिस की ओर से किये गये थे सुरक्षा के कडे प्रबंध
दुर्गापुर : औद्योगिक शहर दुर्गापुर में नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर सभी पार्कों, उद्यानों एवं िपकनिक स्थलों पर सुबह से शाम तक लोगों की भारी भीड़ देखी गई. चारों ओर लोग आनंद में सराबोर दिखे. मित्र-दोस्त, नाते-रिश्तेदारों व परिवार के साथ लोगों ने साल का पहला दिन मौज-मस्ती के साथ व्यतीत िकया. विशेष कर छोटे बच्चे ठंड के कारण रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में लोगों को विशेष आकर्षित कर रहे थे. नववर्ष के प्रथम दिन साल के मंगलमय आरम्भ के लिये शहर के सभी मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिये भक्तों की भारी भीड उमड़ी. बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग सभी हाथों में पूजा के थाल और पूजन सामग्री लेकर मंदिर परिसर में लंबी कतारों में खड़े दिखे.
दुर्गापुर के विभिन्न पार्कों में सुबह से ही सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी. दुर्गापुर इस्पातनगरी स्थित मोहन कुमार मंगलम पार्क, सिटी सेंटर के आनन्द एम्यूजमेंट पार्क, साइंस पार्क, दुर्गापुर बैराज, नाचन डैम, देउल पार्क, हुचुकडांगा जैसे प्रमुख पिकनिक स्थलों पर जिले की विभिन्न जगहों से आएं लोगों पूरे परिवार के साथ झूले, सैर-सपाटा, पिकनिक, बोटिंग का जमकर आनंद उठाया. पार्कों में आने वाले सैलानियों की सुविधा और नववर्ष में उनके आनंद की मनोदशा को ध्यान में रखते हुये सभी पार्कों को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था.
नव वर्ष के स्वागत में समाज का हर वर्ग एवं तबका व्यस्त नजर आ रहा था. इनके लिये किसी पिकनिक स्थल पर जाना संभव नहीं था, इन्होंने अपने घरों व मुहल्लों में नये साल के स्वागत के लिए गीत-संगीत व प्रीतिभोज का आयोजन किया था. विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी समूह, कॉलेज के सहपाठियों आदि के समूहों ने भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया था. नववर्ष को लेकर दुर्गापुर में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये थे. शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस के अस्थायी कैंप लगाये गये थे. यहां लोग त्वरित मदद पा सकते थे. पुलिसिया गश्त भी बढ़ा दी गई थी. महिलाओं की सुरक्षा व सड़क छाप मजनुंओं से निपटने के िलये जगह-जगह सादे लिबास में महिला पुलिस भी तैनात थी. कड़ी सुरक्षा के उपायों के बीच दुर्गापुरवासियों ने जोश व उल्लास के साथ शांतिपूर्वक नए साल का स्वागत किया.
एनर्जी पार्क का िकया उद्घाटन: दुर्गापुर. सिटी सेंटर में रविवार की सुबह समाजसेवा सुखेन्दू िवश्वास राय ने फीता काटकर एनर्जी पार्क का उद्घाटन िकया. पार्क के मािलक प्रणव राय ने बताया िक यह काफी दिनों से बंद पड़ा था. उसके बाद अड्डा की ओर से टेंडर निकाला गया था. टेंडर के माध्यम से यह पार्क लेकर नये िसरे से चालू िकया गया है. इसमें छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के खेलने के सामान सजाये गये हैं. बाहर से आने वाले लोगों के लिये भी मनोरंजन को ध्यान में रखते हुये पार्क बनाया गया है. पार्क में भीड़ उमड़ने लगी है. इसके अलावा सिटी सेंटर के कुमारमंगलम, दामोदर बैराज आदि जगहों पर भी नये साल पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोग दूर-दूर से पिकनिक करने के लिये इन जगहों पर पहुंचे थे. इसके अलावा सुबह से ही आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत विभिन्न जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम हुये थे.
मुकुटमनीपुर एवं सुसुनिया पहाड़ में सैलानियों का जमघट
बांकुड़ा. नये साल पर पिकनिक मनाने का दस्तूर लंबे समय से चला आ रहा है. साल के पहले महीने में खासकर पहले दिन वो भी जब रविवार हो तो परिवार और मित्रों के साथ घूमने से भला अपने आप को कौन रोक सकता है. िजले के पर्यटन केंद्रों मुकुटमनीपुर बांध, सुसुनिया पहाड़, िबहारीनाथ पहाड़, िवष्णुपुर के मंिदरों तथा जयरामबाटी में लोगों का जमघट लगा रहा. साल के पहले दिन इन पर्यटन केंद्रों पर सैलानियों का भारी भीड़ जुटा.
मुकुटमनीपुर में बने मिट्टी के बांध के किनारे सैर करने से लेकर बोटिंग करने का आनंद सैलानियों ने खूब उठाया. सुसुनिया पहाड़ पर चढ़ने का जुनून भी लोगों में देखने को िमला. सुसुनिया पहाड़ पर मेले जैसा माहौल था. विशेष तौर पर यहां पत्थरों की कारीगरी का अभूतपूर्व नमूना लोगों को देखने को मिला. सैलानियों ने इसकी जमकर खरीदारी की. िवष्णुपुर, िबहारीनाथ पहाड़ एवं जयरामबाटी में भी ऐसा ही नजारा िदखा.
नववर्ष पर डीजे की धुन पर थिरके युवा
रानीगंज. बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस बार भी साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर की संध्या रानीगंज खेलकूद की संस्था स्पोर्ट्स असेंबली में तरह-तरह के के कार्यक्र म के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया. इस अवसर पर एक ओर जहां कोलकाता के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति की, वहीं डीजे की धुन पर देर रात्रि तक लोग नाचते रहे. इस अवसर पर आतिशबाजी के स्थान पर आकाशीय लैंप की व्यवस्था की गई एवं उड़ीत तथा देश में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई. इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, राजेश खेड़िया, वर्धन सर्राफ, संदीप केड़िया सुनील गनेरीवाला आदि की अहम भूमिका रही.
नववर्ष पर हनुमान मंिदर में हनुमान चालीसा पाठ
रानीगंज. रानीगंज के बड़ाबाजार स्थित हनुमान मंदिर में नव वर्ष का स्वागत हनुमान चालीसा पाठ के साथ िकया गया. इस अवसर पर आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. आचार्य पंडित मदन मोहन पारीक के आचार्यत्व में हुये सामूहिक हनुमान चालीसा के दौरान उन्होंने बताया िक आने वाला वर्ष काफी मंगलमय होगा. राष्ट्र के लिये एवं सभी के लिए यह साल मंगलप्रद होगा. आयोजन रात रात्रि 12:00 बजे तक हुआ. हनुमान प्रभु की आरती के साथ लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान िकया गया. दूसरी ओर नाथ संप्रदाय के अमृत कुंज आश्रम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के अंचल के नाथ संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें