Advertisement
स्वास्थ्य परिसेवा बेहतर करने को निगम ने कसी कमर
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य परिसेवा दुरुस्त करने के उद्देश्य से निगम कार्यालय में मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. इसमें विभिन्न आइसीडीएस, आरसीएच एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों एवं स्टॉफ से स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य परिसेवा के उन्नयन करने संबंधी उनके सुझाव […]
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य परिसेवा दुरुस्त करने के उद्देश्य से निगम कार्यालय में मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. इसमें विभिन्न आइसीडीएस, आरसीएच एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों एवं स्टॉफ से स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य परिसेवा के उन्नयन करने संबंधी उनके सुझाव और समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी. श्री भगत ने कहा कि स्वास्थ्य परिसेवा बेहतर करने के लिये प्रति माह स्वास्थ्य केंद्र में बैठक होगी. इसमें चिकित्सक, स्टाफ शामिल रहेंगे.
बैठकों में समस्याओं तथा विभिन्न निर्णयों की विस्तृत रिपोर्ट निगम के चिकित्सा अधिकारी को भेजी जायेगी. उन्हें मेयर के समक्ष प्रस्तुत कर समस्याओं के समाधान पर विचार किया जायेगा. निगम के अधीन निर्माणाधीन अरबन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्य का मुआयना किया जायेगा. निर्माण कार्य समाप्त कर उन्हें जल्द आरंभ करने पर जोर दिया जायेगा. आने वाले समय में नगर निगम अंतर्गत 106 वार्डो में आउटरिच स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे. शिविरों के स्थान का चयन स्थानीय पार्षद करेंगे. इसके लिए पार्षदों से संभावित शिविरों के स्थल की सूची मांगी गयी है.
उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे, जहां ज्यादा से ज्यादा उस वार्ड के लोग आ सके और स्वास्थ्य जांच का लाभ ले सकें. शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, वजन की जांच की जायेगी और दवा भी नि:शुल्क दी जायेगी. अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आलम, अभिषेक भट्टाचार्य, प्रीतम भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement