11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसयूसीआइ की रैली, पीएम का पुतला दहन

आसनसोल. नोटबंदी के निर्णय से आम जनता तथा बैंक ग्राहकों को हो रही परेशानियों के विरोध में गुरुवार को एसयूसीआइ कर्मियों ने स्थानीय गिरजा मोड़ से विरोध रैली निकाली. पूरे इलाके का भ्रमण करने के बाद वापस गिरजा मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. एसयूसीआइ कर्मियों की रैली गिरजामोड़ से शुरू होकर […]

आसनसोल. नोटबंदी के निर्णय से आम जनता तथा बैंक ग्राहकों को हो रही परेशानियों के विरोध में गुरुवार को एसयूसीआइ कर्मियों ने स्थानीय गिरजा मोड़ से विरोध रैली निकाली. पूरे इलाके का भ्रमण करने के बाद वापस गिरजा मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
एसयूसीआइ कर्मियों की रैली गिरजामोड़ से शुरू होकर सिटी बस स्टैंड, हॉटन रोड़ होकर वापस गिरजा मोड़ पहुंची. मौके पर एसयूसीआइ लोकल कमेटी सचिव देवदास माजी, कल्लौल राय, देवसार देसरा, कर्मचंद घोष, सुकुमय हांसदा, शंकु विश्वास, अविनाश टूडू, विश्वनाथ मजूमदार आदि उपस्थित थे. गिरजा मोड़ पहुंचकर कर्मियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का पुतला दहन किया.
श्री माजी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अचानक आठ नवंबर को पांच सौ तथा एक हजार रुपये के नोटो को फ3तिबंधित कर दिया. जिससे बाद 30 दिसंबर तक इन नोटो को बदली कराये जाने की घोषणा की गयी. लेकिन नोटबंदी के कारण उत्पन्न समस्याओ का समाधान नहीं किया गया. इसके पूर्व होनेवाली स्थिति का आकलन नहीं किया गया. बैंको के बाहर हजारों ग्राहकों की भीड़ में आम जनता त्रहि-त्रहि कर रही है. इसके लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जिम्मेवार है. उन्होंने शीघ्र बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य बनाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें