19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमंत्रण कार्ड बदला जश्न-ए-प्रेमचंद का

मेयर जितेंद्र तिवारी के हस्तक्षेप के बाद अतिथियों की सूची में छपा उपमेयर का नाम राजनीतिक साजिश का आरोप लगा बहिष्कार करने का निर्णय वापस लिया तब्बसुम ने आसनसोल : उपमेयर तब्बसुम आरा के बहिष्कार करने के दबाब में आखिरकार आसनसोल नगर निगम ऊदरू अकादमी ने दो सितंबर को आयोजित होनेवाले जश्न-ए-प्रेमचंद के लिए छपे […]

मेयर जितेंद्र तिवारी के हस्तक्षेप के बाद अतिथियों की सूची में छपा उपमेयर का नाम
राजनीतिक साजिश का आरोप लगा बहिष्कार करने का निर्णय वापस लिया तब्बसुम ने
आसनसोल : उपमेयर तब्बसुम आरा के बहिष्कार करने के दबाब में आखिरकार आसनसोल नगर निगम ऊदरू अकादमी ने दो सितंबर को आयोजित होनेवाले जश्न-ए-प्रेमचंद के लिए छपे आमंत्रण कार्डो को रद्द कर दिया. उनके विरोध के बाद आमंत्रण कार्ड में विशिष्ट अतिथि के रूप में उनका नाम अंकित किया गया है. हालांकि अंतिम समय में इस कार्ड की उपयोगिता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या है मामला
आसनसोल नगर निगम हिंदी अकादमी की तर्ज पर आसनसोल नगर निगम ऊदरू अकादमी ने भी आगामी दो सितंबर को जश्न-ए-प्रेमचंद का आयोजन नगर निगम कार्यालय के एक्सक्यूटिव हॉल में किया है. अकादमी के सचिव सह मेयर परिषद सदस्य मीर हासिम तथा अकादमी अध्यक्ष डॉ सवेरा खातून हिना के नाम से इसके लिए आमंत्रण कार्ड छपाया गया था.
उसमें उद्घाटनकत्र्ता के रूप में हुगली मोहसिन कॉलेज के उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो शाहिद अख्तर, मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र तिवारी, विशेष अतिथि के रूप में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, निगम आयुक्त अशोक कुमार साहा तथा निगम सचिव प्रलय सरकार का नाम अंकित था. जैसे ही यह आमंत्रण पत्र उपमेयर सुश्री आरा को मिला, वे विफर गयी. उनका कहना था कि वे उपमेयर होने के साथ-साथ अल्पसंख्यक समाज का भी प्रतिनिधित्व करती है. यह कार्यक्रम इस समाज के लिए किया जा रहा है. उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत उनका नाम इस कार्ड में नहीं छापा गया. अकादमी के नगर निगम से सीधे जुड़े होने के कारण उन्होंने इसकी शिकायत मेयर जितेन्द्र तिवारी से की. उन्होंने इसका विरोध करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार करने की भी घोषणा कर दी.
इससे तृणमूल के बीच अल्पसंख्यकों की राजनीति गरमा गयी. रही-सही कसर विपक्ष के नेता वशीमूल हक ने पूरी कर दी. उन्होंने कहा कि नैतिकता के अनुसार उपमेयर का ना म कार्ड पर दर्ज होना चाहिए. इस मामले में सचिव व मेयर परिषद सदस्य श्री कासिम का बुधवार को कहना था कि उपमेयर अकादमी से जुड़ी है. सबका नाम तो नहीं छापा जा सकता है. यदि वे बहिष्कार करती हैं तो करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
लेकिन गुरुवार को उनके तेवर बदल गये. अकादमी के स्तर से इस समारोह के लिए नये कार्ड बांटे जाने लगे. उसमें उपमेयर सुश्री आरा का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्ज है. इस संबंध में सचिव श्री कासिम ने कहा कि गुरुवार की सुबह मेयर श्री तिवारी ने उनसे फोन पर बात की तथा कार्ड पर उपमेयर सुश्री आरा के नाम को अंकित कराने को कहा.
उन्होंने कहा कि उनके बहिष्कार से गलत संदेश जायेगा. इसलिए इसके लिए नये कार्ड छाप कर उसमें उपमेयर का नाम अतिथियों में शामिल किया जाये. इसके बाद अपरा-तफरी में पुराने छपे कार्डो का वितरण रोका गया तथा नये कार्ड छपवा कर वितरित किये गये. उन्होंने कहा कि उन्हें अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा है. उपमेयर सुश्री आरा ने कहा कि उन्हें नया कार्ड मिल गया है. उनका वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि अकादमी के पदाधिकारियों ने अपनी गलती मान ली. इस स्थिति में वे कार्यक्रम में शामिल होगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने मेयर श्री तिवारी के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें