19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पुलिसकर्मी जख्मी, तनाव

मालदा : प्रधान के पति को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंच हालात पर पाया काबू मालदा. एक मामले में कांग्रेसी पंचायत प्रधान के पति और उसके दामाद को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. आरोप […]

मालदा : प्रधान के पति को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला
पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़
अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंच हालात पर पाया काबू
मालदा. एक मामले में कांग्रेसी पंचायत प्रधान के पति और उसके दामाद को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. आरोप है कि प्रधान के पति और दामाद ने हथियारबंद बदमाशों को लेकर पुलिस की दो जीपों पर हमला किया. दोनों गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गयी. इलाके में तनाव है.
शनिवार रात करीब एक बजे यह घटना मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर पुकुरिया थाने के श्रीपुर-2 ग्राम पंचायत के कुमारगंज गांव में घटी. घायलों में पुकुरिया थाने के दो एएसआइ अरशद शेख (50) और हासीमय सिकदर (51) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साथ ही तीन कांस्टेबलों मोहम्मद अबुजार अली (51), माया चौधरी (30) और अताउर रहमान (27) को भी चोटें आयी हैं. पांचों घायल पुलिसकर्मियों को रात में ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. हमले में पांच सिविक वोलंटियर भी चोटिल हुए, जिन्हें नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी.
मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि सभी घायलों के सर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में भारी चीजों और धारदार हथियारों से वार किया गया है. दोनों एएसआइ के सिर में गंभीर चोट आयी है. इसलिए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें कोलकाता ले जाने की सलाह दी. हालांकि इन दोनों पुलिस अफसरों के परिजनों ने इन्हें मालदा शहर के ही एक नर्सिंग होम में भरती कराया है.
घटना के बाद रविवार की सुबह से कुमारगंज गांव में कोई पुरुष दिखायी नहीं दे रहा है. पुलिस के भय से सभी इलाका छोड़कर चले गये हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि पुलिस पर हमले की घटना को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी गांव छोड़कर भाग गये हैं. उनकी तलाश में चांचल महकमा पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है. साथ ही पूरे इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गयी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत पांच अगस्त को श्रीपुर-2 ग्राम पंचायत की आरएसपी की एक महिला सदस्य इस्मेतारा बीबी ने पुकुरिया थाने में कांग्रेसी पंचायत प्रधान सेरिना बीबी के पति मोहब्बत अली, दामाद सफीकुल आलम और उनके दल-बल के खिलाफ बलात्कार की कोशिश और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी थी. इस शिकायत के बाद से ही आरोपी भूमिगत हो गये थे. शनिवार को पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपने घर आये हुए हैं.
मोहब्बत अली और उसके दामाद सफीकुल आलम का घर अगल-बगल ही है. दोनों को दबोचने के मकसद से रात में ही दो एएसआइ, तीन कांस्टेबल और दस सिविक वोलंटियर दो जीपों में सवार होकर कुमारगंज पहुंचे. मोहब्बत अली के घर के सामने पहुंचते ही 40-50 हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों और सिविक वोलंटियरों को गाड़ी से उतार कर बांस, लाठी और हंसुआ से उन पर हमला शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से ही पुकुरिया थाने को वायरलेस पर संदेश दिया.
मेडिकल कॉलेज में भरती एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपी मोहब्बत अली खुद घटनास्थल पर खड़े होकर हमले का नेतृत्व कर रहा था. अंधेरे में एकाएक हमला होने की वजह से हमलोग पहले कुछ समझ नहीं पाये. इतने बड़े पैमाने पर ईंट-पत्थरों की बारिश होने लगी कि हमें हवा में गोली चलाने तक का मौका नहीं मिला. पुलिस से रायफल छीनने की कोशिश भी की गयी. लेकिन हमले के 15-20 मिनट के अंदर ही पुकुरिया और रतुआ थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और उसने हालात पर काबू किया. हमें किसी तरह से बचाकर मेडिकल कॉलेज लाया गया.
इधर, ग्राम पंचायत प्रधान सेरिना बीबी ने कहा कि मेरे पति को झूठे मामले में पुलिस ने फंसाया है. उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. घटना के दिन मैं और मेरे पति गांव में नहीं, बल्कि मालदा शहर में थे. मेरा दामाद सफीकुल आलम भी उस दिन गांव में नहीं था. वह मेरे बड़े भैसुर अहमद अली के रेल क्वार्टर में था. मेरे बड़े भैसुर रेलवे कर्मचारी हैं और कुमारगंज स्टेशन पर कार्यरत हैं. पुलिस पर किन लोगों ने हमला किया और क्यों किया, इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकती.
चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजूमदार ने बताया कि पुकुरिया थाना पुलिस पर हमला हुआ है. इसकी खबर लगते ही फौरन अतिरिक्त पुलिस बल कुमारगंज गांव भेजा गया. हालांकि घटना के बाद बदमाश इलाके से भाग निकले. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बदमाशों की खोज के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें