Advertisement
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ का हंगामा
आसनसोल. स्थानीय रवीन्द्र भवन में बुधवार को नेशनल फूड सिक्यूरिटी एक्ट के तहत फार्म – तीन की जांच के लिए आसनसोल दक्षिण व आसनसोल उत्तर विधान सभा क्षेत्रों के ब्लॉक लेवल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें जोनल लेवल राशनिंग अधिकारी, पंचायत लेवल अधिकारी, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ आदि उपस्थित थे. सनद रहे […]
आसनसोल. स्थानीय रवीन्द्र भवन में बुधवार को नेशनल फूड सिक्यूरिटी एक्ट के तहत फार्म – तीन की जांच के लिए आसनसोल दक्षिण व आसनसोल उत्तर विधान सभा क्षेत्रों के ब्लॉक लेवल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें जोनल लेवल राशनिंग अधिकारी, पंचायत लेवल अधिकारी, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ आदि उपस्थित थे.
सनद रहे कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण पूरी होने के बाद जब उनको जांच अधिकारी की नियुक्ति पत्र दिया जाने लगा तो सभी ने विरोध किया तथा नियुक्ति पत्र लेने से इंकार कर दिया. बीएलओ रुणु बख्शी, तुषार हाजरा, दिवेंदु चटर्जी, काली शंकर दत्त के नेतृत्व में दो सौ बीएलओ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी सूचना महाकमा शासक प्रलय राय चौधरी को दी गयी. रवीन्द्र भवन के प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचकर उन्होंने बीएलओ अधिकारियों को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन से बात कर फॉर्म भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई से बढा कर 31 जुलाई तक कर दी गयी है. दो रुपये प्रति फॉर्म की भुगतान राशि को बढ़ा कर तीन रुपये कर दी गयी है. एपीएल और बीपीएल पर किसी भी बीएलओ को टिप्पणी नही करनी है. उन्हें सिर्फ फॉर्म में दिये गये सवालो के जबाब हां या ना में देना है.
जिसके लिए वोटर कार्ड नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा. इस कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए नगर निगम को प्रत्येक इलाके में माइकिं ग करने के निर्देश जारी कर दिये जायेंगे. माइकिंग कर लोगो को सूचित कर दिया जायेगा कि चुनाव के पहले के जिन लोगो ने एनएफएसए के आवेदन किया है. उन्हें बोरो कार्यालय से 31 जुलाई तक ले लेना होगा. कार्ड नहीं लेने पर उसे निर्धारित तिथि के बाद जिला मुख्यालय में भेज दिया जायेगा. वहां से वह राज्य मुख्यालय कोलकाता चला जायेगा. चुनाव के बाद मिलने वाले आवेदनों की जांच चल रही है. जांच के बाद कार्ड जारी किये जायेगे. उन्होंने सभी बीएलओ को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर वे उनसे संपर्क कर सकते है.
27 जुलाई को वे दोबारा बीएलओ के साथ बैठक करेगे. बीएलओ सुश्री बख्शी ने कहा कि वे सभी आरसीएच, आइसीडीएस तथा प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत है. उन्होने कहा कि जांच अधिकारी के ट्रेनिंग के बाद सभी बीएलओ फार्म थ्री की जांच पूरी कर फॉर्म को जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ायी गयी है. जांच अधिकारी क ो ड्यूटी से छुट्टी देनी होगी. एपीएल तथा बीपीएल पर टिप्पणी करने के बाद उनकी सुरक्षा की गारंटी लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement