Advertisement
धर्मपुर में वृद्ध सुरक्षा गार्ड की हत्या
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत धर्मपुर निवासी तथा पेशे से रात्रि गार्ड ङिांगुर साहनी (70) की हत्या शुक्रवार की मध्य रात्रि धर्मपुर में स्थित मेडिकल दुकान के सामने अपराधियों ने कर दी. शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत धर्मपुर निवासी तथा पेशे से रात्रि गार्ड ङिांगुर साहनी (70) की हत्या शुक्रवार की मध्य रात्रि धर्मपुर में स्थित मेडिकल दुकान के सामने अपराधियों ने कर दी.
शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने कहा कि मृतक के सिर पर जख्म है. हत्या की जांच चल रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हत्या के कारणों की जांच हो रही है.
सनद रहे कि ङिांगुर धर्मपुर में रेलवे की जमीन पर आवास बना कर रहते थे. उनकी चार बेटियों का विवाह हो चुका है. ङिांगुर एक अपनी बेटी तथा 18 वर्षीय नाती के साथ रहता था. ङिांगुर की धर्मपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप चाय की दुकान थी. जिसे उसने भाड़े पर दे रखा था.
खुद वह रात्रि में गार्ड का काम करता था. वह पास की दुकानों की सुरक्षा करता था. सभी दुकानदार सम्मिलित रूप से उसका भुगतान करते थे. रात्रि में ड्यूटी के दौरान वह प्रतिदिन लॉटरी दुकान के समक्ष पड़ी एक चौकी पर सोया करते थे. शुक्रवार की रात भी वह चौकी पर गहरी नीद में था. किसी ने उसके सिर को पर जोर से वार कर उसकी हत्या मार डाला. लॉटरी दुकान का दरवाजा तोड़ कर अंदर सामान को बिखरा कर छोड़ दिया था.
सुबह स्थानीय निवासियों ने उसका शव देख कर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह स्थानीय छोटे अपराधियों का कार्य लगता है. अपराधियों को लगा होगा कि लॉटरी दुकान में कैश राशि अधिक मिल सकती है.
यह भी जांच का विषय हो सकता है कि जांच की भटकाने के लिए अपराधियों ने उसकी हत्या कर चोरी का रूप देने की कोशिश की होगी. मृतका की बेटी ने कहा कि उनके पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी. सामान्य दिनों की तरह ही वे शुक्रवार की रात्रि डय़ूटी के नाम पर घर से खाना खाकर निकले थे. शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि उनकी हत्या कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए.
सूत्रो के अनुसार धर्मपुर में अपराधियों के दो ग्रुप सक्रिय है. दोनों में वर्चस्व के लिए आपस में संघर्षरत रहते है. इस हत्या के पीछे भी उनमें से किसी का डराने की बात कही जा रही है. जिस दुकान के पास यह हत्या हुई है. उसका मालिकाना रहमत नगर निवासी का है.
लॉटरी दुकान से सटे मेडिकल, राशन आदि की कई दुकानें है. लॉटरी की दुकान में लूट का रूप दिया गया है. ङिांगुर का किसी बात को लेकर एक ग्रुप से विवाद चल रहा था. जिसके कारण एंटी ग्रुप ने इस हत्या को अंजाम दिया है. स्थानीय पार्षद जाफर अली ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन वही सोता था. लेकिन इस हत्या के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement