10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले में दो सीटू कार्यकर्ता घायल

दुर्गापुर : अंगदपुर स्थित भास्कर सारची फेरो एलॉय कारखाने में समाजविरोधियों ने सीटू कार्यकर्ता श्यामापद बनर्जी(46) और गोविंद दास(42) पर हमला कर िदया. हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गये हैं. इनके अलावा तीन अन्य भी घायल हुये हैं. इन्हें महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. घटना […]

दुर्गापुर : अंगदपुर स्थित भास्कर सारची फेरो एलॉय कारखाने में समाजविरोधियों ने सीटू कार्यकर्ता श्यामापद बनर्जी(46) और गोविंद दास(42) पर हमला कर िदया. हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गये हैं.
इनके अलावा तीन अन्य भी घायल हुये हैं. इन्हें महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की प्राथमिकी कोकोवेन थाने में की गई है. पीड़ितों को देखने दुर्गापुर पश्चिम के विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल, पंकज राय सरकार एवं अन्य नेता अस्पताल पहुंचे और उनके इलाज की जानकारी ली.
पीड़ित श्यामापद बनर्जी ( 46) ने बताया कि सीटू कार्यकर्ता शनिवार को कारखाने के अंदर बैठक कर रहे थे. इसी दौरान आइएनटीटीयूसी नेता अरविंद नंदी एवं अशोक दत्त के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. लात, घूसे, डंडे एवं बांस से उन्हें पीटा गया. दुर्गापुर पश्चिम के विधायक ने इस घटना की कड़ी निंदा की तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
श्री पािड़याल ने तृणमूल पर हमला बोलते हुये बताया िक विधानसभा चुनाव में वार्ड 37 एवं 38 में हार के बाद अस्तित्व बचाये रखने के लिये इस तरह का घिनौना काम िकया जा रहा है. कारखाने के अंदर मजदूरों पर अत्याचार किया जा रहा है. इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाई जायेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा
दुर्गापुर. दुर्गापुर में लेनिन सरणी रोड स्थित ज्वाला स्टील प्राइवेट लिमिटेड में काम करने के दौरान दुर्घटना में जान गंवाने वाले बरजोड़ा निवासी गणेश कर्मकार को प्रबंधन मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देगा. तृणमूल जिलाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि परिजनों के मुआवजे की मांग को देखते हुये प्रबंधन के साथ बैठक की गई.
इसमें मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये दो किश्तों में देने पर सहमति बनी. पहली किस्त में दो लाख, दूसरी किस्त में तीन लाख रुपये का भुगतान होगा. राशि पत्नी बाला रानी कर्मकार को दिया जायेगा.
मृतक के आश्रित दो लोगों को कारखाना खुलने पर नौकरी दी जायेगी. इस बैठक मे ंतृणमूल जिला अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, कारखाना अधिकारी दिलिप केडिया, पूर्व विधायक आसुतोष मुखर्जी, आइएनटीटीयूसी नेता समीर मुखर्जी, तापस सरकार आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें