27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोगस वोटिंग के विरोध पर सम्मान

औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव में अन्य लोगों से हट कर बेहतर कार्य करने के लिए दो पुलिस जवानों को डीएम कंवल तनुज ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही उनके हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवान तुलसी कुमारी व सुभाष यादव ने मतदान के […]

औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव में अन्य लोगों से हट कर बेहतर कार्य करने के लिए दो पुलिस जवानों को डीएम कंवल तनुज ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही उनके हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवान तुलसी कुमारी व सुभाष यादव ने मतदान के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कार्य किया है, वह काफी प्रशंसनीय है.
इन दोनों पुलिस जवानों से अन्य पुलिस कर्मियों को सीख लेने की जरूरत है. डीएम ने यह भी कहा कि अभी जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है, उन्हें राज्य स्तर पर भी सम्मानित करने के लिए अनुशंसा की जायेगी. डीएम ने बताया कि दो मई को ओबरा प्रखंड में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव हो रहा था, इन दोनों पुलिस जवानों को उब गांव के बूथ संख्या 63, 64, 65 पर ड्यूटी पर थे. मतदान के दौरान ड्यूटी में तैनात दारोगा ब्रजेश कुमार व 12 मतदान कर्मियों को एक प्रत्याशी ने अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मैनेज किया था.
एकपक्षीय वोटिंग की प्रक्रिया चल रही थी. उस दौरान उक्त दोनों पुलिस जवानों ने विरोध किया था, बावजूद अधिकारी व मतदानकर्मी अपनी हरकत से बाज नही आये. इसके बाद पुलिस जवानो ने बोगस वोटिंग कर रहे लोगों का वीडियोग्राफी किया, फिर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी थी. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, एएसपी अभियान राजेश भारती दल बल के साथ उक्त बूथ पर पहुंचे थे. उस दौरान वीडियोग्राफी देख कर डीएम ने तीनों बूथ के मतदान को तत्काल रद्द करते हुए एक दारोगा, 12 मतदानकर्मी समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया था, साथ ही ओबरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी.
उस दौरान ही डीएम व एसपी ने उक्त पुलिस जवानों को सम्मानित करने की घोषणा की थी. हालांकि, एसपी ने पहले ही उक्त दोनों जवानों को पांच-पांच हजार रुपये व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें