Advertisement
सोनिया ने सुनायी खरी-खरी, ममता ने भी हुंकार भरी
मोदी, ममता एक ही सिक्के के दो पहलू वीरभूम : कांग्रेस अध्यक्ष सोिनया गांधी ने कहा िक राज्य और केंद्र की अहंकारी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा. इन दोनों सरकार को लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है. भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल सरकार के मंसूबे को सफल होने से रोकना होगा. बुधवार को वह […]
मोदी, ममता एक ही सिक्के के दो पहलू
वीरभूम : कांग्रेस अध्यक्ष सोिनया गांधी ने कहा िक राज्य और केंद्र की अहंकारी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा. इन दोनों सरकार को लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है. भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल सरकार के मंसूबे को सफल होने से रोकना होगा. बुधवार को वह वीरभूम जिले के मुरारई में कांग्रेस प्रार्थी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त मोदी और ममता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सोनिया ने तीव्र प्रहार करते हुए कहा कि मोदी स्वयं को भगवान मानने लगे हैं. अहंकार में इतने अंधे हो गये हैं िक लोकतंत्र की परिभाषा तक भूल गये हैं. तृणमूल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में माफिया राज चल रहा है.
राज्य की परिवर्तन की सरकार में नारी उत्पीड़न का मामला चरम पर है. बंगाल के उद्योगधंधे धाराशायी हो गये हैं. बेरोजगारी बढ़ी है. ममता पर कटाक्ष करते हुए सोनिया ने कहा कि सारधा और नारदा घोटालों और भ्रष्टाचार की तसवीर आम जनता के बीच है. ममता के परिवर्तन का मुखौटा उतर गया है. गरीबों की हाय आगामी 19 मई को इस परिवर्तन की सरकार को देखना पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement