Advertisement
कब्रिस्तान से बड़ी संख्या में बम बरामद
पानागढ़ : राज्य में चुनावी आचार संहिता के लागू हो जाने के बाद पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा चलाये जा रहे रूट मार्च तथा नाका चेकिंग के क्रम में वीरभूम िजले के नानूर थाना क्षेत्र के बासापाड़ा में भारी मात्रा में बम मिलने से दहशत है. खबर मिलने के बाद नानूर थाना पुिलस ने बासापाड़ा कब्रिस्तान […]
पानागढ़ : राज्य में चुनावी आचार संहिता के लागू हो जाने के बाद पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा चलाये जा रहे रूट मार्च तथा नाका चेकिंग के क्रम में वीरभूम िजले के नानूर थाना क्षेत्र के बासापाड़ा में भारी मात्रा में बम मिलने से दहशत है. खबर मिलने के बाद नानूर थाना पुिलस ने बासापाड़ा कब्रिस्तान को घेर लिया. पुलिस ने बताया कि दो ड्रम भरती बम िमले हैं.
इनमें करीब 350 बम है. बम स्क्वाड टीम को खबर दी गई है. दूसरी ओर, जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के सिमुलिया गांव में भी बम बरामद किये गये हैं. इनकी संख्या भी ज्यादा बतायी जा रही है. बताया जाता है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से ही अपरािधयों ने कब्रिस्तान में बमों को छिपाकर रखा था. पुलिस इलाके में सघन छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement