Advertisement
महकमा के पांच क्षेत्रों के लिए नौ नामांकन फॉर्म किये गये निर्गत
उल्टी गिनती. दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को आधिकारिक चुनावी अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए पांच क्षेत्रों में नौ नामांकन फॉर्म निर्गत कराये गये. शीघ्र ही नामांकन पत्र जमा होंगे. चुनाव […]
उल्टी गिनती. दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की चुनाव आयोग ने
दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को आधिकारिक चुनावी अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए पांच क्षेत्रों में नौ नामांकन फॉर्म निर्गत कराये गये. शीघ्र ही नामांकन पत्र जमा होंगे. चुनाव अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा में अपना दायित्व संभाल लिया है.
आसनसोल. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनावी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी. इसके साथ ही आगामी 11 ्प्रैल को होनेवाले मतदान के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी नामांकन पत्र निर्गत किये गये. पहले ही दिन इन क्षेत्रों के लिए नौ नामांकन पत्र लिये गये. इनमें आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल प्रत्याशी श्रम मंत्री मलय घटक भी शामिल है.
चुनावी अधिसूचना जारी होते ही आसनसोल कोर्ट परिसर के एमएसएमइ मल्टी सुविधा केन्द्र में पांच विधानसभा क्षेत्र – आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ, जामुड़िया, कुल्टी व बाराबनी के निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. विभिन्न पार्टियो ने प्रत्याशियों के लिये नामांकन फॉर्म संग्रह किये. प्रथम दिन कुल नौ नामांकन फॉर्म निर्गत किये.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आसनसोल नॉर्थ विधान सभा के तृणमूल प्रत्याशी श्रम मंत्री मलय घटक , कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशी निर्मल कर्मकार ने नामांकन फॉर्म लिये है.
आसनसोल साउथ विधान सभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी तापस बनर्जी, कुल्टी विधान सभा क्षेत्र से एसयूसीआइ ने दो तथा तथा कांग्रेस ने नामांकन फॉर्म किया है. जामुड़िया विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म लिया. बाराबनी विधान सभा क्षेत्र से एसयूसीआइ तथा तृणमूल प्रत्याशी विधान उपाध्याय ने फॉर्म संग्रह किया. कोर्ट परिसर में सुरक्षा के तहत पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुख्य गेट से प्रवेश तथा निकासी की व्यवस्था की गयी थी. प्रवेश द्वार से आनेवाले सभी प्रतिनिधियों की वीडियो रिकार्डिग की जा रही थी.
सुगमता केन्द्र में निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरें लगे हुये थे. कोर्ट परिसर को सीसीटीवी सरविलेंस पर रखा गया है. जिसकी मॉनीटरिंग महकमा शासक प्रलय राय चौधरी करते हैं. जिसे ऑन लाइन जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक भी देख सकते है. इसके साथ ही ‘सुविधा व समाधान ऐप की मॉनीटरिंग करने के लिये कर्मचारी नियुक्त हैं. पोलिंग कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया. जिसमें महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, निर्वाचन प्रभारी सौम्य राय चौधरी आदि उपस्थित थे. चुनाव में प्रयोग होने वाली इवीएम के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement