Advertisement
शांतिपूर्ण शुरू हुई उच्च माध्यमिक परीक्षा
आसनसोल : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद संचालित परीक्षा का आरंभ सोमवार को प्रथम भाषा की परीक्षा के साथ हुआ. डब्ल्यूबीसी (एचएस) के आसनसोल महकमा संयोजक मनोज यादव ने कहा कि प्रथम भाषा में हिंदी, उर्दू, बंगला, नेपाली, संथाली आदि विषयो की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण हुयी. जिसमें आसनसोल सब डवीजन में लड़कों की उपस्थिति […]
आसनसोल : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद संचालित परीक्षा का आरंभ सोमवार को प्रथम भाषा की परीक्षा के साथ हुआ.
डब्ल्यूबीसी (एचएस) के आसनसोल महकमा संयोजक मनोज यादव ने कहा कि प्रथम भाषा में हिंदी, उर्दू, बंगला, नेपाली, संथाली आदि विषयो की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण हुयी. जिसमें आसनसोल सब डवीजन में लड़कों की उपस्थिति 5,531 रही. 146 लड़के अनुपस्थित रहे. लड़कियों की उपस्थिति 5,774 थी.
88 वड़कियां अनुपस्थित रही. कुल्टी ब्लॉक में उपस्थिति 173 तथा अनुपस्थिति 88 दर्ज की गयी. परीक्षा के मद्देनजर प्रशासन काफी शक्त है. माइकिंग या लाउड स्पीकर पर पाबंदी लगा दी गयी है. किसी प्रकार के विशेष प्रयोजनिय कार्य में रात दस बजे तक माइक बजाने की इजाजत है.ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये विशेष ध्यान रखा गया है. पुलिस कर्मी की सेंट्ररो में तैनाती अच्छी संख्या में देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement