Advertisement
महिला से 14 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
दुर्गापुर : सेल की इकाई एलॉय स्टील प्लांट(एएसपी) का आवास दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दुर्गापुर थाना पुलिस ने दुर्गापुर इस्पात नगर से अब्बास अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को जेल हिरासत में […]
दुर्गापुर : सेल की इकाई एलॉय स्टील प्लांट(एएसपी) का आवास दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दुर्गापुर थाना पुलिस ने दुर्गापुर इस्पात नगर से अब्बास अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिवक्ता शिखा मंडल की बेटी मोनालिसा मंडल ने अब्बास के खिलाफ आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व अब्बास ने मोनालिसा से एएसपी का आवास दिलाने के लिए 14 लाख रु पये हथिया लिये थे. लेकिन आवास दिलाने की बात पर वह टाल मटोल का रवैया अपनाने लगा था.
काफी समय गुजर जाने के बाद भी वह मोनालिसा को आवास नहीं दिला सका. अंतत: मोनालिसा और उसकी मां शिखा ने अब्बास पर दिए गए रु पयों की वापसी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. तब अब्बास ने उन्हें तीन चेक दिये, लेकिन तीनों चेक बाउंस हो गये.
थकहार कर अंत में मोनालिसा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. इसी आधार पर आरोपी अब्बास की रविवार की रात में गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement