Advertisement
नकली नोट संग छात्र गिरफ्तार
मालदा : बीएसफ की 20 नंबर बटालियन की खुफिया शाखा ने 13.5 लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक छात्र को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे वैष्णवनगर थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित दौलतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. प्राथमिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उस छात्र को वैष्णवनगर थाने की पुलिस को […]
मालदा : बीएसफ की 20 नंबर बटालियन की खुफिया शाखा ने 13.5 लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक छात्र को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे वैष्णवनगर थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित दौलतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. प्राथमिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उस छात्र को वैष्णवनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम नबीउल इसलाम (18) है. उसका घर वैष्णवनगर के पारदेवनापुर गांव में है. वह एक स्थानीय मदरसे में नौवीं कक्षा का छात्र है. दोपहर में बीएसएफ ने उसे दौलतपुर सीमांत इलाके में संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा. बीएसएफ ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की. उसके पास कपड़े का एक थैला था, जिसमें से नकली नोट बरामद हुए. ये नोट 500 और 1000 के हैं.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिसको पता चला है कि सीमा पार से पैकेट में बंद करके नकली नोट भारतीय सीमा में एक खाली जगह पर छोड़ दिये गये थे. वहां से नकली नोट को बैग में रखकर नबीउल ले जा रहा था. इसी दौरान बीएसएफ के खुफिया अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी.
प्रशासन की बढ़ी चिंता
इधर नकली नोट की तस्करी में बार-बार छात्रों और नवयुवकों की गिरफ्तारी से पुलिस और प्रशासन चिंतित हैं. गिरफ्तार नबीउल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नकली नोट के कारोबारियों ने उसे इन जाली नोटों को ठिकाने पर पहुंचाने के बदले तीन हजार रुपये देने को कहा था.
ये नोट उसे कालियाचक के एक व्यक्ति को देने थे. पुलिस को पता चला है कि इसके बाद इन नोटों को बिहार ले जाया जाना था. पुलिस को इन लोगों के नामों का पता चला है और उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है. मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि गिरफ्तार नबीउल से मिली जानकारियों के आधार पर वैष्णवनगर और कालियाचक थाने की पुलिस समुचित जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement