Advertisement
प्रतियोगी हिंदी भाषी ग्रुपों को सहायता
आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच की बैठक में श्रम मंत्री की घोषणा कार्यालय का उद्घाटन सह पूर्व शिक्षकों का सम्मान समारोह 14 को शिक्षा में विकास के बावजूद सामाजिक स्तर पर सचेतनता की जरूरत आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर कोयलांचल-शिल्पांचल के पिछड़े हिंदी भाषियों को एकजुट कर विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से […]
आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच की बैठक में श्रम मंत्री की घोषणा
कार्यालय का उद्घाटन सह पूर्व शिक्षकों का सम्मान समारोह 14 को
शिक्षा में विकास के बावजूद सामाजिक स्तर पर सचेतनता की जरूरत
आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर कोयलांचल-शिल्पांचल के पिछड़े हिंदी भाषियों को एकजुट कर विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से अपर चेलीडांगा में नवगठित आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच की बैठक अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास विशेष रूप से उपस्थित थे. इसमें मंच का कार्यालय उद्घाटन समारोह आगामी 14 फरवरी को निर्णय लिया गया.
श्रम मंत्री श्री घटक ने कहा कि इस कोयलांचल व शिल्पांचल में लाखों की संख्या में हिंदीभाषी निवास करते हैं. लेकिन उनमें एकता व जागरूकता की कमी रहने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि हिंदी माध्यम की शिक्षा के विकास के लिए काफी कार्य किये गये हैं. केएनयू में हिंदी में स्नातकोत्तर के साथ ही बीबी कॉलेज में भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई की जा रही है. बीबी कॉलेज परिसर में हिंदी माध्यम कॉलेज की पढ़ाई छह विषयों में ऑनर्स के साथ शुरू की गयी है. हिंदी माध्यम के दर्जनों माध्यमिक व जूनियर हाइ स्कूलों को प्रोन्नत किया गया है.
लेकिन अन्य सामाजिक मामलों में कुछ अधिक नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि हिंदीभाषियों को गोलबंद करने की दिशा में आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच का गठन सार्थक पहल है. वे अपने स्तर से इस मंच को हर सहायता उपलब्ध करायेंगे. अध्यक्ष श्री सिंह व सचिव राजेश सिंह ने बताया कि बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
चित्र के पास कार्यालय स्थापित करने पर सहमति बनी. अपर चेलीडांगा में जो कार्यालय उपलब्ध है, वह छोटा है. उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को कार्यालय का औपचारिक उद्धाटन किया जायेगा. उसी दिन हिंदी भाषी रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान समारोह भी होगा. उन्होंने कहा कि शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में हिंदी माध्यम स्टूडेंट्स अपने स्तर से कैरियर पुस्तकालय संचालित कर रहे हैं. वैसे ग्रुपों को उक्त समारोह में आमंत्रित कर उनकी शिकायतें संग्रहित की जायेगी. इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर उन ग्रुपों को सरकारी स्तर से सहायता दिलाने की पहल मंच के स्तर से की जायेगी.
बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों का परिचय कराया गया. इनमें अध्यक्ष श्री सिंह, सचिव श्री सिंह, उपाध्यक्ष श्रमिक नेता एसके पांडेय व प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामनाथ तिवारी तथा कार्यकारिणी सदस्य जैनुल अबेदिन आदि शामिल थे. मुख्य वक्ताओं में श्रमिक नेता राकेश कुमार, जसवीर सिंह सिधू, जसविंदर सिंह धुम्मल, जसवंत सिंह, स्वर्ण सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह, जनार्दन शर्मा, मुकेश सिंह, मृत्युंजय सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement