Advertisement
एएमबीएच के संसाधनों का बेहतर उपयोग
आसनसोल : बीएनआर स्थित रवीन्द्र भवन में शनिवार को आसनसोल माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय समारोह का उद्घाटन किया गया. श्रम मंत्री सह बोर्ड के चेयरमैन मलय घटक, विधायक सह बोर्ड के वाइस चेयरमैन तापस बनर्जी, मेयर जितेन्द्र तिवारी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) […]
आसनसोल : बीएनआर स्थित रवीन्द्र भवन में शनिवार को आसनसोल माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय समारोह का उद्घाटन किया गया.
श्रम मंत्री सह बोर्ड के चेयरमैन मलय घटक, विधायक सह बोर्ड के वाइस चेयरमैन तापस बनर्जी, मेयर जितेन्द्र तिवारी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद अल्पना बनर्जी, पूर्व विधायक सुहिद बसु मालिक, माइंस बोर्ड के सचिव सब्यसाची गुप्ता, डॉ एनके दत्त, जयद्वीप बनर्जी आदि उपस्थित थे. उद्घाटन श्रम मंत्री श्री घटक ने दीप प्रज्जवलित कर किया. बोर्ड चेयरमैन सह श्रम मंत्री श्री घटक ने कहा कि माइंस बोर्ड दशको से आसनसोल की जनता की भलाई के लिये काम करता रहा है.
लेकिन माकपा के शासनकाल के 34 वर्षो में इसकी काफी उपेक्षा की गयी. इसके कारण इसके अस्तित्व पर ही ग्रहण लगने लगा तथा कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए भी समस्या होने लगी. राज्य में तृणमूल सरकार के गठन के बाद इसे गंभीरता से लिया गया. इसकी मुख्य समस्याओं का समाधान किया गया. इसके विकास के लिए रणनीति बनायी गयी. उन्होंने कहा कि बोर्ड के पास काफी संसाधन हैं. उन संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर इसे नया जीवन दिया जायेगा.
डॉ एनके दत्त ने स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता व उनके उपाय बताये. अनेक भयावह बीमारियों से बचने के तरीके समझाये. कोलकाता के कलाकार अमृत दत्त के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement