रानीगंज : रानीगंज के बल्लभपुर फांड़ी अंतर्गत नुपुर ग्रामीण इलाका के कोल माइंस जेके रोपवेज क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने इलाके में तांडव कर डेढ़ सौ बीघा जमीन में लगी फसल को नष्ट कर दिया.
लायक बांध क्षेत्र स्थित एक दर्जन कच्चे घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. खबर पाकर गुरुवार को फोटो लेने पहुंचे मीडिया फोटोग्राफर चरण मुखर्जी की बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार दिनों से उक्त जंगली हाथी ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला रखी है. रात को घरों की पहरेदारी करनी पड़ती है.
इस बात की खबर जंगल विभाग तथा पुलिस को दिये जाने के बाद भी हाथी को जंगल वापस भेजे जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. गुरुवार को मीडिया कर्मी पहुंचने की खबर पाकर बल्लभपुर पुलिस तथा वन विभाग के कर्मी नुपुर ग्राम इलाके में पहुंचे. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि उक्त हाथी को जंगल भेजने का कार्य किया जायेगा.