19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन

बांकुड़ा :कॉलेज फी में हुयी बढ़ोतरी के खिलाफ बांकुड़ा सम्मेलनी कॉलेज परिसर में छात्रों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के फी में वृद्धि कर दी गयी एवं छात्र संसद तक को इसके निर्णय में शामिल नहीं किया गया. कॉलेज मैनेजमेंट के स्तर से फीस बढ़ाये […]

बांकुड़ा :कॉलेज फी में हुयी बढ़ोतरी के खिलाफ बांकुड़ा सम्मेलनी कॉलेज परिसर में छात्रों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के फी में वृद्धि कर दी गयी एवं छात्र संसद तक को इसके निर्णय में शामिल नहीं किया गया.
कॉलेज मैनेजमेंट के स्तर से फीस बढ़ाये जाने की सूचना मिलने के बाद से ही छात्रों में नाराजगी फैलने लगी. छात्र संसद के सदस्य प्रियव्रत मिश्र ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन 30 रुपये अतिरिक्त फी की वसूली कर रहा है. फी बढ़ाये के मुद्दे ेपर छात्र संसद से कोई सलाह परामर्श नहीं किया गया. छात्रों की मांग है कि फी में यह वृद्धि वापस ली जाये. कॉलेज के प्राचार्य समीर मुखर्जी ने कहा कि छात्र संसद से बैठक करके ही निर्णय लिया गया है. पहले जहां 10 रुपये खर्च के लिए लिया जाता था. अभी महंगाई के कारण 30 रुपये अतिरिक्त लिया जा रहा है. वर्क लोड के चलते ही खर्चा निकालने की कोशिश की जा रही है. छात्रों के विरोध को देखते हुए इस मुद्दे पर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी.
लायंस क्लब का नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
रानीगंज. लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर के पूर्व शनिवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया. 21 दिसंबर तक चलनेवाले इस शिविर में डॉ अब्दूल क्यूम, डॉ चित्रंशु सामंत, डॉ शिवाजी सरकार, डॉ संदीप साहा, डॉ रवि दारुका आदि नेत्र रोगियों की जांच कर रहे हैं.
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज बीते56 वर्षो में 40 हजार से अधिक नेत्र रोगियों की आँखों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करा चुका है. ऑपरेशन के बाद मरीजों को नि:शुल्क चश्मा भी दिया जाता है. क्लब सूत्रओं ने बताया कि इस वर्ष शिविर में एक हजार नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य है. ऑपरेशन शिविर 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा. राज्य के नेत्र रोगियों के साथ-साथ बिहार और झारखंड से आये नेत्र रोगियों का भी ऑपरेशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बार शिविर के मुख्य दाता सदस्य कन्हैया सिंह हैं. उन्होंने अपनी स्वर्गीय माता मुल्क राजोदेवी, पिता राम सिद्ध सिंह तथा पत्नी निर्मला देवी की स्मृति में सहायता प्रदान की है.
चश्मा दाता स्व. गोविंद राम दारुका की स्मृति में उनके छोटे भाई राजेंद्र दारुका है. शिविर को सफल बनाने में मंजु गुप्ता, विमला अग्रवाल, सुनील गणोड़ीवाल, राजेश जिंदल, सचिव संजय क्याल की सक्रिय भूमिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें