Advertisement
पीडीएस में दो रुपये किलो चावल
नितुरिया : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुरु लिया जिला को सूखा जिला घोषित करने के साथ ही पुरु लिया जिला के सभी ब्लॉकों की राशन दुकानों में शुक्रवार से दो रूपये प्रति किलो चावल जन वितरण प्रणाली के तहत मिलना शुरू हो गया. पारबेलिया राशन वितरण प्रणाली केंद्र से भी राशन कार्ड धारकों को दो […]
नितुरिया : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुरु लिया जिला को सूखा जिला घोषित करने के साथ ही पुरु लिया जिला के सभी ब्लॉकों की राशन दुकानों में शुक्रवार से दो रूपये प्रति किलो चावल जन वितरण प्रणाली के तहत मिलना शुरू हो गया.
पारबेलिया राशन वितरण प्रणाली केंद्र से भी राशन कार्ड धारकों को दो रूपये किलो चावल देने का कार्य विधायक पूर्ण चन्द्र बाउरी ने शुरू किया. अवसर पर नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, सालतोड ग्राम पंचायत प्रधान रामा शंकर सिंह, नितुरिया प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर संजय यादव आदि उपस्थित थे.
मालूम हो की इससे पूर्व पुरु लिया जिला के माओवादी प्रभावित थाना में राशन कार्ड धारको को दो रूपया किलो चावल राज्य सरकार द्वारा दिया जाता था. इस वर्ष पुरे राज्य के साथ पुरु लिया जिले में भी वर्षा नहीं होने के कारण खेतो में पैदावार नहीं हुआ और किसानों की हालत खस्ता हो गयी.
राज्य सरकार ने सभी जिलों में सर्वे कृषि विभाग द्वारा कराया. कृषिमंत्री ने भी जिला का सर्वेक्षण किया और मुख्यमंत्री ने अपने पिछले पुरु लिया दौरे पर पुरु लिया जिला को सूखा जिला घोषित किया. एपीएल के साथ बीपीएल कार्ड धारको को दो रूपया प्रति किलो चावल देने का एलान किया था. राज्य सरकार के इस पहल के तहत प्रत्येक सप्ताह राशन प्राणी केन्द्रो के तहत प्रत्येक कार्ड के पीछे एक किलोग्राम चावल दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement