पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) इंद्रनील चट्टोपाध्याय के साथ चंदाखोरों द्वारा की गयी मारपीट मामले में सिउड़ी पुलिस ने मेघदूत क्लब के एक और सदस्य राजू कहार को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को उसे सिउड़ी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीन दिन के लिये उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस का कहना है कि राजू जज पर हमले के दिन घटना में शामिल था. अब तक घटना में शामिल नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि रविवार को सिउड़ी कोर्ट के सीजेएम अपने दोस्त के घर से लौट रहे थे तभी रास्ते में मेघदूत क्लब के सदस्यों ने कालीपूजा चंदा उगाही के नाम पर उनके साथ मारपीट की थी. उनकी कमीज फाड़ दी गयी थी. उनके गार्ड को भी पीटा गया था.