7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल छात्र नेता ने शिक्षिकाओं को दी थी रेप की धमकी

मालदा : कॉलेज शिक्षिका के साथ रेप तथा हत्या की धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपी तृणमूल छात्र नेता ताजमुल हक को कॉलेज से निकालने का निर्णय सामसी कॉलेज प्रबंधन ने लिया है. कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अमलान भादुड़ी ने उक्त आशय की जानकारी दी. आज […]

मालदा : कॉलेज शिक्षिका के साथ रेप तथा हत्या की धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपी तृणमूल छात्र नेता ताजमुल हक को कॉलेज से निकालने का निर्णय सामसी कॉलेज प्रबंधन ने लिया है.
कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अमलान भादुड़ी ने उक्त आशय की जानकारी दी. आज शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर कॉलेज परिचालन समिति की एक आवश्यक बैठक हुई. इस बैठक में कॉलेज के अध्यक्ष मनोज घोज, शिक्षक-शिक्षिका तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. बैठक के बाद सामसी कॉलेज परिचालन समिति के अध्यक्ष अमलान भादुड़ी ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से कला विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र आरोपी ताजमुल हक को कॉलेज से निकालने का निर्णय लिया गया है.
इससे पहले भी उसने कॉलेज में बदमाशी की है. शराब पी कर उसने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बदतमीजी की थी. उस समय कड़ी चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया था. उसके बाद भी उसने अपनी करनी में कोई सुधार नहीं की. उसकी इस हरकतों से कॉलेज का माहौल खराब हो रहा था. इस तरह के किसी भी प्रकार की धमकी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसी वजह से आरोपी छात्र को कॉलेज से निकालने का निर्णय लिया गया है. इधर, गैर जमानती तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी ताजमुल हक फरार है.
उसके मोबाइल का स्वीच भी ऑफ है. बृहस्पतिवार की रात को चांचल पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी पर वह घर में नहीं मिला. चांचल के एसडीपीओ राण मुखर्जी ने कहा है कि आरोपी ताजमुल हक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उसके खिलाफ धारा 506, 504 तथा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ताजमुल हक ने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दो वर्ष पहले शादी कर ली है.
उसका पांच साल का एक बेटा भी है. उसकी इस करतूत से परिवार वाले भी लज्जित महसूस कर रहे हैं. उसके पिता का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा इस प्रकार की घटिया हरकत करेगा. आरोपी का घर सामसी कॉलेज से दो किलोमीटर दूर भगवानपुर गांव में है.
इधर, इस घटना के सामने आने के बाद सामसी कॉलेज के तृणमूल छात्र संसद के अध्यक्ष जियाउल हक चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत दास ने कहा है कि उसे पार्टी से निकाल दिया गया है और वह लोग भी उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी का कहना है कि आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है. गिरफ्तारी की डर से वह इधर-उधर भाग रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि तृणमूल के उस छात्र नेता ने कॉलेज की दो शिक्षिकाओं को रेप कर उन्हें छत से फेंक देने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद सामसी कॉलेज के प्राचार्य मनोज भोज ने तृणमूल छात्र नेता ताजामुल हक के खिलाफ चांचल थाने में मामला दर्ज करा दी थी.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सामसी कॉलेज में बीए की प्रथम व द्वितीय वर्ष की फाइनल परीक्षा चल रही थी. सभी परीक्षार्थी हरिशचंद्रपुर कॉलेज के थे. दोपहर पौने दो बजे के आसपास कॉलेज की दो शिक्षिकाएं एक क्लास रूम में गयी तो देखा कि वह तृणमूल छात्र नेता हाफ पैंट पहन कर कुछ साथियों के साथ अड्डा मार रहा है.
उनलोगों को बाहर निकलने के लिए कहने पर छात्र नेता ने बताया कि हम नहीं निकलेंगे. जो करना है कर लीजिए. हम आपके साथ बहुत कुछ भी कर सकते हैं. चाहे तो रेप कर छत से धक्का मार कर फेंक सकते हैं. छात्र नेता के मुंह से ये सब सुनने के बाद दोनों शिक्षिकाओं ने आवाज देकर कॉलेज के दूसरे शिक्षक-शिक्षिकाओं को वहां बुला लिया. तुरंत छात्र नेता व उसके साथियों को कॉलेज से बाहर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें