15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइड्रेन में डूबने से मौत, गिरा मकान

सोमवार की रात हुई भारी बारिश से शहर का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त आसनसोल : स्थानीय वेस्ट अपकार गार्डन निवासी महेंद्र रजक (50) की मौत सोमवार की रात तेज बारिश के समय साइकिल समेत गारूई नदी में बहने के कारण हो गयी. मंगलवार की सुबह घाघरबुढ़ी मंदिर के समीप गारूई नदी से उसका शव […]

सोमवार की रात हुई भारी बारिश से शहर का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त
आसनसोल : स्थानीय वेस्ट अपकार गार्डन निवासी महेंद्र रजक (50) की मौत सोमवार की रात तेज बारिश के समय साइकिल समेत गारूई नदी में बहने के कारण हो गयी. मंगलवार की सुबह घाघरबुढ़ी मंदिर के समीप गारूई नदी से उसका शव बरामद किया गया.
मूसलाधार बारिश के दौरान मुंशी बाजार स्थित फल पट्टी स्थित जजर्र हो चुके तीन मंजिला भवन का सामने का हिस्सा अचानक गिरने के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इधर वार्ड संख्या 31 के शराकडीह स्थित नापितपाड़ा के निवासियों ने मंगलवार की सुबह इलाके में बारिश का जलजमाव से हो रही परेशानी तथा पेयजल की मांग पर करबला मोड़ समीप एनएच दो सड़क को जामकर प्रदर्शन किया.
नापितपाड़ा में जल जमाव से परेशानी
आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 31 के शराकडीह स्थित नापितपाड़ा के निवासियों ने मंगलवार की सुबह इलाके में बारिश के जलजमाव से हो रही परेशानी तथा पेयजल की मांग पर करबला मोड़ समीप एनएच दो सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी राजू प्रमाणिक तथा मंजू पाल ने बताया कि शराकडीह के नापितपाड़ा में जलनिकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश होने पर ही जलजमाव होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है.
लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इलाके में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होने से पानी काफी दूर से लाना पड़ता है. सूचना पाकर पहुंची आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया. इस दौरान आधे घंटे तक एनएच दो जाम रहने के कारण वाहनों का परिचालान बाधित रहा.
घर पहुंचना मुश्किल
तेज बारिश होने से बर्नपुर रोड में फोरलेन सड़क के साथ बनाये जा रही दोनों तरफ नालियों के किनारे की मिट्टी बहने से लोगों को अपने घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़क के समीप कई स्थानों में जलजमाव होने से तालाब की स्थिति बनी रही. बर्नपुर रोड के पुलिस लाइन्स, कोर्ट मोड़, रवींद्र नगर में सड़क के दोनों किनारे बनायी गयी नालियों के बाहर मिट्टी बह गयी. जिससे दोनों किनारे बड़े – बड़े गड्ढ़े हो गये. रात को काम से घर लौट रहे लोगों को अपने घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दूसरे की मदद करने में गिरा नदी में
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात तेज बारिश के समय सेनरेले रोड के शर्मिष्ठा होटल के समीप पुल से एक फुचका दुकानदार अपना ठेला लेकर सेनरेले की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सेनरेले की तरफ से अपने घर साइकिल से वेस्ट अपकार गार्डन निवासी महेंद्र रजक लौट रहा था.
शर्मिष्ठा होटल समीप फुचका का ठेला पुल में पानी में फंस गया. जिसे देखकर महेंद्र फुचका के ठेले को बाहर निकालने में मदद करने गया. इसी दौरान वह साइकिल समेत नदी में गिर गया. पपानी के तेज प्रवाह के कारण वह पानी में बह गया. उसे बचाने की काफी कोशिस की गयी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घंटों विवेकानंद सरणी पर वाहनों का जाम लगा रहा.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा सोमवार की देर रात तक उसकी तलाश की गयी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार की सुबह मां घाघरबूढ़ी मंदिर समीप गारूई नदी से उसका शव पुलिस की सहायता से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. घटना के कारण इलाके में शोक का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें