27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग मालिक चार दिनों की रिमांड में

रूपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के नेकड़ा झरिया इलाके में स्थित पायनियर फ्यूल कोक कारखाने में छापामारी के दौरान गिरफ्तार संतोष मेहरा को आसनसोल अदालत में चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. अन्य चार आरोपी की जमानत अरजी खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया. एसीपी (वेस्ट) अभिषेक राय ने बताया कि रिमांड के […]

रूपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के नेकड़ा झरिया इलाके में स्थित पायनियर फ्यूल कोक कारखाने में छापामारी के दौरान गिरफ्तार संतोष मेहरा को आसनसोल अदालत में चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया.
अन्य चार आरोपी की जमानत अरजी खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया. एसीपी (वेस्ट) अभिषेक राय ने बताया कि रिमांड के दौरान पुछताछ में संतोष मेहरा से इस धंधे से जुड़े लोगों की जानकारी ली जायेगी. श्री राय और इसीएल सालानपुर एरिया के सुरक्षा प्रभारी मेजर राजा पाल के नेतृत्व में पायनियर फ्यूल कोक कारखाने में छापामारी हुयी थी.
एक पिकअप वैन और एक ट्रैक्टर पर लदा आठ टन अवैध कोयला सहित कुल 63 टन कोयला बरामद हुआ था. संतोष मेहरा सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने संतोष के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया.
पुलिस ने आइपीसी की धारा 370, 411, 413, 414,120 बी, 30(2) सीएमएन एक्ट और 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दायर किया. गुरुवार को सभी को अदालत में पेश किया गया. संतोष मेहरा को सात दिनों के रिमांड देने की अपील पुलिस ने अदालत से की. चार दिनों का रिमांड अदालत ने मंजूर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें