Advertisement
टिकट को लेकर पूर्व रेलकर्मी, टीसी में विवाद
आसनसोल : पूर्व रेल कर्मी पीके बसु से आसनसोल स्टेशन के गेट टिकट टिकट संग्राहक मोहम्मद सौहेल द्वारा टिकट मांगे जाने पर काफी विवाद हुआ. श्री बसु की पत्नी, बेटी व दामाद ने भी सौहेल के साथ बदसलूकी की. श्री बसु ने आरोप लगाया कि श्री सौहेल ने उनके साथ बदसलूकी की. इसके कारण स्टेशन […]
आसनसोल : पूर्व रेल कर्मी पीके बसु से आसनसोल स्टेशन के गेट टिकट टिकट संग्राहक मोहम्मद सौहेल द्वारा टिकट मांगे जाने पर काफी विवाद हुआ. श्री बसु की पत्नी, बेटी व दामाद ने भी सौहेल के साथ बदसलूकी की. श्री बसु ने आरोप लगाया कि श्री सौहेल ने उनके साथ बदसलूकी की.
इसके कारण स्टेशन के द्वार पर यात्राियों की भारी भीड़ जमा हो गयी. जीआरपी अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया . पूर्व रेल कर्मी श्री बसु की पत्नी अपनी विवाहिता पुत्री के इलाज के लिए उसे लेकर चेन्नई गयी थी. शुक्रवार को मां-बेटी कोलकाता से आसनसोल ट्रेन से आयी.
श्री बसु व उनके दामाद स्टेशन पर रिसीव करने आये थे. श्री सौहेल ने टिकट मांगा तो उन्होंने पूर्व रेल कर्मी होने की बात कही. रेलवे पास मांगने के बाद ही विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पपर र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया. हंगामा होते देख बड़ी संख्या में यात्राी जमा हो गये. सूचना मिलने के बाद जीआरपी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया. श्री बसु आसनसोल में ही मेकेनिकल विभाग में कार्यरत थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement