15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

आसनसोल : रानाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल की 71 वर्षीय नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म व डकैती की घटना के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कर्मियों ने रवींद्र भवन से मौन जुलूस निकाला. कर्मियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी. हाथों में पोस्टर तथा बैनर लेकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. जुलूस […]

आसनसोल : रानाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल की 71 वर्षीय नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म व डकैती की घटना के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कर्मियों ने रवींद्र भवन से मौन जुलूस निकाला. कर्मियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी. हाथों में पोस्टर तथा बैनर लेकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. जुलूस आसनसोल कोर्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा कर अतिरिक्त जिलाशासक कार्यालय के समक्ष समाप्त हुआ.
पार्टी कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरजीत मुखर्जी ने कहा कि इस शर्मनाक घटना के कारण राज्य का सर शर्म से झुक गया है. घटना में शामिल अपराधियों के चित्र सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद राज्य की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में असफल रही है. इस असफलता को छिपाने के लिए सीबीआइ जांच की अनुशंसा की गयी है. राज्य में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. इस पर अंकुश लगाने के लिये तृणमूल सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसके पहले कई मामलों में सरकार ने पर्दा डालने का प्रयास किया. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा. पीड़िता तथा आम जनता द्वारा इंसाफ की मांग पर आंदोलन किये जाने पर राज्य की मुख्यमंत्री इसे विरोधी दलों द्वारा लोगों को भड़काकर राजनीति करने का आरोप लगाया. यह काफी निंदनीय है.
जिला महासचिव शशि दूबे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. पार्क स्ट्रीट से लेकर यह सिलसिला शुरू होकर राणाघाट तक पहुंचा है. मुख्यमंत्री ऐसी घटनाओं को तुच्छ कह कर मामले को दबाने का प्रयास करती रही है. पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाय मुआवजा की घोषणा कर देती है. रवींद्रनाथ ठाकुर, विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत महान विभूतियों वाला बंगाल अब दुनिया में दुष्कर्म की घटनाओं से कलंकित हो गया है. राज्य सरकार झूठे विकास का प्रचार कर रही है.
केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ताशीन होने पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गया है. धर्म परिवर्तन के नाम पर चर्चो पर लगातार हमलाकर ईसाई समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. राणाघाट में घटी शर्मनाक घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर क ड़ी सजा देनी होगी.
जिला सचिव शाहिद परवेज, कांग्रेस माइनोरिटी सेल के जिला चेयरमैन जीतू सिंह, इंटक नेता हरजीत सिंह, सुभाष राय, चंडी चटर्जी, पूर्व पार्षद शिव प्रसाद बर्मन, पूर्व एमएमआइसी रवि उल इस्लाम, जावेद इकबाल झब्बू, एसएम मुस्तफा, शाह आलम आदि ने नेतृत्व किया. प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें