17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज की पुत्र वधू रेशु को मिला मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ईस्ट का खिताब

रानीगंज :रानीगंज के प्रतिष्ठित समाजसेवी देवी शर्मा की पुत्रवधू रेशु शर्मा ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ईस्ट का ख़िताब जीता है. ग्रीस में हुए इस प्रतियोगिता में 15 देशों से आए 172 प्रतिभागियों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया. 10 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कई राउंड की प्रतियोगिता हुई. इनमें रिसोर्ट वियर […]

रानीगंज :रानीगंज के प्रतिष्ठित समाजसेवी देवी शर्मा की पुत्रवधू रेशु शर्मा ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ईस्ट का ख़िताब जीता है. ग्रीस में हुए इस प्रतियोगिता में 15 देशों से आए 172 प्रतिभागियों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया. 10 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कई राउंड की प्रतियोगिता हुई. इनमें रिसोर्ट वियर राउंड, कैटवॉक, टैलेंट राउंड, साड़ी राउंड और रीजनल थीम राउंड शामिल था. प्रत्येक थीम में बेहतर प्रदर्शन करने के पश्चात उन्हें मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ईस्ट के खिताब से नवाजा गया.

रेशु ने बताया कि वे पेशे से इंडिगो एयरलाइंस में इंटरनेशनल क्रू के तौर पर कार्यरत है. उनकी कामयाबी का श्रेय उसके पति चार्टर्ड अकाउंटेंट आलोक शर्मा का है.उनका पूरा सहयोग मुझे निरंतर मिला है. इस कार्य के लिए कई बार मुझे विदेश जाना पड़ा. रेशु ने पत्रकारों को बताया कि फैमिली में पली-बढ़ी जब वह अपने परिवार वालों के साथ छत पर सोती थी तारों तक पहुंचने का उनका बड़ा मन करता था.

उसी वक्त ही उन्होंने सोच लिया था कि बड़े होकर एयरहोस्टेस बनना है. 12वीं क्लास पास करने के पश्चात दिल्ली में पढ़ने गई एवं वहां उन्होंने एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ली. रानीगंज के तमाम समाजसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने रानीगंज की गृहवधू को इतने बड़े अवार्ड से नवाजा जाना के लिए बधाई संदेश दिया है.

उनके ससुर देवी शर्मा ने बताया कि उनकी बहू के अंदर काफी प्रतिभा है. बहू ने पूरे रानीगंजवासियों को गौरवान्वित किया है. उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों पर गर्व है. रानीगंज की कुछ सामाजिक संस्थाएं शीघ्र ही एक भव्य समारोह का आयोजन करके उन्हें सम्मानित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें