15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से 26 जनवरी तक आयोजित होगा मेजिया पुस्तक मेला

बांकुड़ा : हर वर्ष की भांति इस बार में मेजिया पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो इस वर्ष 20 से 26 जनवरी तक मेजिया हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा. इसकी जानकारी सोमवार को बांकुड़ा शहर में प्रेस बैठक के दौरान मेला कमेटी की ओर से दी गयी है. बताया गया […]

बांकुड़ा : हर वर्ष की भांति इस बार में मेजिया पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो इस वर्ष 20 से 26 जनवरी तक मेजिया हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा. इसकी जानकारी सोमवार को बांकुड़ा शहर में प्रेस बैठक के दौरान मेला कमेटी की ओर से दी गयी है.

बताया गया कि मेला का शुभारंभ पदयात्रा के साथ शुरू होगा, जिसका उद्घाटन वरिष्ठ सिने कलाकार सौमित्र चट्टोपाध्याय द्वारा किया जायेगा. साथ ही मेले में बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया के साहित्यिक, लेखक एवं अध्यापकों की उपस्थिति देखी जायेगी एवं मुंबई के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा ,पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.

साथ ही कवि सम्मेलन, धर्मीय आलोचना एवं आदिवासी लोक संस्कृति का नजारा भी मेले का आकर्षण होगा. सोमवार को मेला कमेटी के मुख्य सलाहकार अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार मेला का अनुमानिक बजट पांच से छह लाख है, जहां 40 बुक स्टॉल लगाये जायेंगे. पिछली बार साढ़े तीन लाख की पुस्तक बिक्री हुई थी.

मेला कमेटी के सचिव मलय मुखर्जी ने बताया कि चार जिले के लोगों का समागम इस मेले में देखा जाता है. इस बार मेला का गेट विद्यासागर के वर्ण परिचय तर्ज पर किया जायेगा. इस मौके पर मेजिया पुस्तक मेला कमेटी के अध्यक्ष विधायक सपन बाउरी समेत अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें