पानागढ़ : वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना अंतर्गत मालड़िहा ग्राम स्थित 64 नंबर आंगनबाड़ी केंद्र में मिड डे मील की खिचड़ी में मृत छिपकली के मिलने से एक गर्भवती महिला समेत 50 बच्चे अस्वस्थ हो गये.
सभी बीमार बच्चों को आनन-फानन में मोहम्मद बाजार ब्लॉक अस्पताल तथा सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना के बाद अभिभावकों में भी अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से अभिभावक नाराज हो उठे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची व हालात को नियंत्रित किया. घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार सुबह मिड डे मील की खिचड़ी खाने के बाद एक गर्भवती महिला समेत 50 बच्चे बीमार हो गये. बच्चों में आतंक फैल गया.
आंगनबाड़ी कर्मी पूर्णिमा मंडल का कहना है कि आज सुबह मिड डे मील में खिचड़ी बनाया गया था. कैसे तथा किस तरह छिपकली खिचड़ी में गिर गयी, यह कोई नहीं जान पाया. खिचड़ी खाने के बाद सभी की तबीयत खराब होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर इलाके में आतंक बना हुआ है.