पानागढ़ : बीरभूम जिले के बोलपुर की एक मिठाई दुकान की ओर से पश्चिम बंगाल को आज ही के दिन रसगुल्ले को लेकर मिली मान्यता (जीआई) के बाद से आज उसकी जन्म जयंती दिवस के रूप में मिष्ठान प्रतिष्ठान के व्यवसायियों ने मनाया. सुबह से ही मिष्ठान दुकान के व्यवसायी ने करीब 2000 रसगुल्ले निशुल्क ग्राहकों में बांटे.
बताया जाता है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रसगुल्ला का वितरण निशुल्क किया गया. बोलपुर सुपर मार्केट सर्वमंगला स्वीट्स पश्चिम बंगाल व्यवसायी समिति की ओर से निशुल्क रसगुल्ले का वितरण किया गया. सर्वमंगला स्वीट्स के कर्णधार समर मंडल ने बताया कि 14 नवंबर 2017 को ही पश्चिम बंगाल सरकार को आज ही के दिन जी. आइ स्वीकृति प्राप्त हुई थी. इसे हम वर्ष जयंती के रूप में मना रहे हैं. आज निशुल्क 2000 रसगुल्ला लोगों के बीच वितरण किया गया.