बांकुड़ा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चोरी-छिपे हो रही अफीम की खेती को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अफीम की खेती को ढूंढना प्रशासन के लिए चुनौती है, इसलिए अब जिला प्रशासन ड्रोन की मदद से खेतों पर नजर रखेगी. जानकारी के अनुसार, नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ विशेष अभियान चलायेगी.
Advertisement
अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती खत्म करने में जुटा प्रशासन
बांकुड़ा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चोरी-छिपे हो रही अफीम की खेती को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अफीम की खेती को ढूंढना प्रशासन के लिए चुनौती है, इसलिए अब जिला प्रशासन ड्रोन की मदद से खेतों पर नजर रखेगी. जानकारी के अनुसार, नवंबर महीने […]
जानकारी के अनुसार, इसे लेकर जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी जमीन पर की जाने वाली खेती का पूरा डाटा बैंक तैयार करने का भी निर्देश पंचायत विभाग को दिया गया है. इसके साथ ही जिले में कौन किसान, किस जमीन पर, कौन सी खेती कर रहा है.
इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा खरीदी गई दो ड्रोन कैमरे के द्वारा महीने के अंतिम सप्ताह से तल्लाशी अभियान आबकारी विभाग द्वारा शुरू कर दिया जायेगा. इस बारे में बांकुड़ा के जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस ने बताया कि जिले में अवैध रूप से अफीम की खेती को रोकने तथा खोजने के उद्देश्य से ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
पिछले वर्ष भी अवैध रूप से होने वाली अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया था. ड्रोन के माध्यम से अनेक जगहों पर देख सकते हैं, जिसके लिए इन्फॉर्मर भी रखे गए हैं. जिले के दामोदर नदी इलाके से संलग्न बरजोड़ा थाना अंतर्गत मानाचर इलाका, मेजिया, सोनामुखी, पात्रसायर, सारेंगा, हीडबान्ध इत्यादि इलाकों में अवैध अफीम की खेती सबसे अधिक होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement