महिलाओं, बच्चों के साथ हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
Advertisement
नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए किया सड़क जाम
महिलाओं, बच्चों के साथ हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण प्रदूषित लाख का पानी गिराये जाने को लेकर जताया विरोध सात घंटे जाम से दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार पुरुलिया : मंगलवार को बलरामपुर थाना अंतर्गत अमरुहांशा नदी के पुल पर ही पुरुलिया-जमशेदपुर 32 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय लोगों ने […]
प्रदूषित लाख का पानी गिराये जाने को लेकर जताया विरोध
सात घंटे जाम से दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार
पुरुलिया : मंगलवार को बलरामपुर थाना अंतर्गत अमरुहांशा नदी के पुल पर ही पुरुलिया-जमशेदपुर 32 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय लोगों ने नदी को प्रदूषण से बचाने की मांग को लेकर सात घंटे तक सड़क जाम कर दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद बलरामपुर प्रखंड अधिकारी ध्रुपद शांडिल के लिखित आश्वासन पर अवरोध समाप्त हुआ. इ
सकी जानकारी देते हुए आंदोलनकारियों ने बताया कि बलरामपुर के अमरुहांशा नदी इन दिनों पूरी तरह से दूषित हो गयी है. बलरामपुर में लाख के व्यापारी वर्जित प्रदूषित पानी को इस नदी में बहा रहे हैं. इससे नदी का पूरा जल प्रदूषित हो गया है.
नदी के जल से ना तो फसल उगाई जा रहे हैं और ना ही किसी के पीन योग्य रहा गया है. इससे अमरुहांसा गांव सहित आसपास के हजारों गांव के लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. इस विषय पर कई बार प्रखंड अधिकारी से लेकर जिला शासक को जानकारी दी है पर कुछ हासिल नहीं हुआ. इस कारण नदी को बचाने के लिए सड़क जाम करने को बाध्य हुए.
करीब सात घंटे लगातार सड़क जाम से यातायात पूरी तरह से ठप हो गई. इस कारण परिवहन व्यापारियों तथा यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में बलरामपुर प्रखंड अधिकारी ध्रुपद शांडिल्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने लिखित आश्वासन दिया कि डेढ़ से दो माह में नाले की व्यवस्था कर प्रदूषित जल को अन्य स्थान पर ले जाया जाएगा और नदी को प्रदूषित होने से बचाया जाएगा. प्रखंड अधिकारी के आश्वासन मिलने के बाद आंदोलनकारी शांत हुए और यातायात सामान्य हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement