Advertisement
दुर्गापुर : डाउन दून एक्सप्रेस से 22 बोरा कछुआ बरामद
दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार में खड़ी डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को सीआईडी टीम ने 22 बोरा कछुआ बरामद किया, इस संबंध में चार को गिरफ्तार किया गया है. सभी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के निवासी हैं. बरामद कछुओं को कोकोवेन थाना अंतर्गत सीआईडी कार्यालय में रखा गया एवं बाद […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार में खड़ी डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को सीआईडी टीम ने 22 बोरा कछुआ बरामद किया, इस संबंध में चार को गिरफ्तार किया गया है.
सभी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के निवासी हैं. बरामद कछुओं को कोकोवेन थाना अंतर्गत सीआईडी कार्यालय में रखा गया एवं बाद में उन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया. सनद रहे कि डाउन ट्रेनों से बड़ी संख्या में कछुओं की तस्करी की जाती है.
उत्तर-प्रदेश से रेल मार्ग से बंगाल में कछुआ तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. डाउन एक्सप्रेस जैसे ही दुर्गापुर स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर रूकी, सीआईडी कर्मियों ने जांच शुरू कर दी.
सीआईडी एवं दुर्गापुर जीआरपी ने 22 बोरा कछुआ बरामद किया. वन विभाग अधिकारी मिलन कांति मंडल ने बताया कि दुर्गापुर डिवीजन, डब्ल्यूपीसीबी और सीआईडी की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 689 गंगा नरम शिल्ड कछुआ (अनुसूची भाग दो) से भरे 22 बोरे जब्त किये गये. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement