आसनसोल : आसनसोल मंडल में नौ दिसंबर को 04.00 बजे से 08.00 बजे तक सीतारामपुर – झाझा सेक्शन में अप की दिशा में चार घंटों के लिए फ्रेट गाड़ियों का परिचालन होगा. इसके कारण विभिन्न ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा. सूत्रों के अनुसार आठ दिसंबर को 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर तथा नौ दिसंबर को […]
आसनसोल : आसनसोल मंडल में नौ दिसंबर को 04.00 बजे से 08.00 बजे तक सीतारामपुर – झाझा सेक्शन में अप की दिशा में चार घंटों के लिए फ्रेट गाड़ियों का परिचालन होगा. इसके कारण विभिन्न ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा.
सूत्रों के अनुसार आठ दिसंबर को 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर तथा नौ दिसंबर को 53050 मोकामा – हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी. आठ दिसंबर को आसनसोल एवं जसीडीह के बीच 53139 कोलकाता – जसीडीह पैसेंजर रद्द रहेगी.
नौ दिसंबर को जसीडीह एवं आसनसोल के बीच 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी. आठ दिसंबर को खुलने वाली 18622 हटिया – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 22.00 बजे के स्थान पर नौ दिसंबर को 01.00 बजे खुलेगी.
नौ दिसंबर को 63561 आसनसोल जसीडीह मेमू पैसेंजर आसनसोल से 07.30 बजे के स्थान पर 08.30 बजे के लिए रिसिड्युल की जायेगी. नौ दिसंबर को 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भागलपुर से 60 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा. नौ दिसंबर को 13133 सियालदह – वाराणसी एक्सप्रेस को सियालदह से 90 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को 53139 कोलकाता –जसीडीह पैसेंजर को आसनसोल से संक्षिप्त समापन किया जायेगा तथा 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर को आसनसोल से नौ दिसंबर को संक्षिप्त प्रारंभ किया जायेगा. 14055 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा मंडल में मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा.