11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष दासू ने चेताया, कहा – गुटबाजी करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं

रानीगंज : आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अंतर्गत तिराट आंचलिक टीएमसी ने हड़ाभंगा स्थित फुटबॉल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान बर्दवान पश्चिम जिला सभाधिपति सुभद्रा बावरी, पूर्व सभाधिपति विश्वनाथ बावरी, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया, बर्दवान पश्चिम टीएमसी जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल […]

रानीगंज : आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अंतर्गत तिराट आंचलिक टीएमसी ने हड़ाभंगा स्थित फुटबॉल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान बर्दवान पश्चिम जिला सभाधिपति सुभद्रा बावरी, पूर्व सभाधिपति विश्वनाथ बावरी, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया, बर्दवान पश्चिम टीएमसी जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, कार्यकारी अध्यक्ष अभय उपाध्याय, मोहम्मद शब्बीर, लखी हेंब्रम, चित्त नायक, मनोज यादव, अर्जुन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
सम्मेलन को संबोधित करते हुये जिला टीएमसी अध्यक्ष बी शिवदासन उर्फ दासू ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को हिदायत के लहजे में कहा कि दल में किसी भी प्रकार की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गुटबाजी करने वालों के लिये दल में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी पद पर रहते हुये दायित्व को न निभाकर गुटबाजी करने वालों को 24 घंटा के अंदर पदच्युत कर दिया जायेगा.
श्री दासू ने कहा कि जनता ने कीमती वोट देकर पंचायत में टीएमसी को जीत दिलाई है. जनता की समस्याओं का समाधान करना, सुख-दुख में साथ रहना ही हमलोगों का मुख्य कार्य है. उन्होंने कहा कि दल में रहकर सब के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं जो विरोधी है उनके साथ और भी अच्छा व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि भाजपा, माकपा तथा कांग्रेस तो विरोध में बोलेंगे ही पर उनसे हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है.
जिन-जिन स्थानों पर वे सभा, जुलूस करते हैं, उन स्थानों पर 24 घंटे के भीतर टीएमसी कार्यकर्ताओं को जवाबी सभा, जुलूस का आयोजन करना होगा. दूसरी ओर, कुआर्डिह दुर्गामंदिर प्रांगण में रोटीबाटी आंचलिक टीएमसी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. मौके पर आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी, युवा टीएमसी अध्यक्ष बबीता दास, ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, पंचायत सदस्य तारा देवी तिवारी, मधु लाल बावरी, सुमन सिंह, मलय राय के अलावा रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुये तापस बनर्जी ने कहा कि राज्य की नेत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी अंचल तक विकास की बयार बह रही है. जिन-जिन इलाकों में आज तक अभी सड़क निर्माण नहीं हुआ था, वहां पर पक्के रास्ते बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि हम यहीं रुकने वाले नहीं है अधिक से अधिक जनता के बीच रहकर कार्यों को संपादित करना है. सम्मेलन का का संचालन आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें