Advertisement
कर्मियों को मिलेगा 13 हजार बोनस, एनजेसीएस कोर कमेटी व सेल प्रबंधन की बैठक में बनी सहमति
आसनसोल : सेल- इस्को स्टील प्लांट के कर्मियों को 13 हजार रुपये बोनस मिलेगा. पांच हजार दो सौ कर्मियों के बैंक खाते में बोनस की राशि 10 अक्तूबर तक चली जायेगी. गुरुवार को नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर कमेटी व सेल प्रबंधन की बैठक में बोनस पर सहमति बनी. इस तरह बर्नपुर-आसनसोल के बाजार […]
आसनसोल : सेल- इस्को स्टील प्लांट के कर्मियों को 13 हजार रुपये बोनस मिलेगा. पांच हजार दो सौ कर्मियों के बैंक खाते में बोनस की राशि 10 अक्तूबर तक चली जायेगी. गुरुवार को नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर कमेटी व सेल प्रबंधन की बैठक में बोनस पर सहमति बनी. इस तरह बर्नपुर-आसनसोल के बाजार में बोनस का 7.75 करोड़ रुपये आयेंगे.
वर्ष 2017 में आइएसपी कर्मियों को 11 हजार रुपया बोनस मिला था. इस बार उस राशि में 2,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. गुरुवार की शाम बोनस मिलने की खबर सुनते ही आइएसपी कर्मियों के चेहरे खिल उठे. बोकारो स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मियों को भी बोनस 13 हजार रुपया ही मिलेगा. उधर, एलॉय स्टील प्लांट, भद्रावती स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, एसआरयू, सीएमओ, कॉरपोरेट कार्यालय के कर्मियों को बोनस मद में 11,000 रुपये मिलेंगे.
चार घंटे तक चली बैठक
नयी दिल्ली में सेल प्रबंधन के साथ एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को सुबह 11.30 बजे शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही सेल प्रबंधन ने प्रेजेटेंशन दिखाया. इसमें सेल के उत्पादन, उत्पादकता, उत्पादों की लागत, होनेवाले मुनाफे, घाटा आदि पर फोकस किया गया था. प्रबंधन ने 11 हजार रुपया बोनस देने का प्रस्ताव रखा. यूनियन प्रतिनिधियों ने विरोध करते हुए 15 हजार रुपये बोनस की डिमांड की. अंतत: 13 हजार रुपया पर बोनस पर सर्वसम्मति बनी. बैठक 03.30 बजे खत्म हुई.
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से सेल के कार्मिक निदेशक, निदेशक प्रोजेक्ट इंचार्ज, कार्यपालक निदेशक तथा यूनियन प्रतिनिधियों में इंटक के जी संजीवा रेड्डी व वीरेंद्र चौबे, (बोकारो), एटक के आदि नारायण व रामाश्रय प्रसाद सिंह (बोकारो), एचएमएस के संजय बड़ाकर व राजेंद्र सिंह (बोकारो), सीटू के पीके दास, बीएमएस के डॉ. बीके राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement