Advertisement
शिल्पांचल में शान से गगन में लहराया तिरंगा
दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में 72वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान, निजी संस्थाओं व क्लबों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कई प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने आयोजन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में 72वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान, निजी संस्थाओं व क्लबों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कई प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने आयोजन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.
दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक अदालत परिसर के समीप ध्वजारोहण किया गया. महकमा शासक श्रीकांत पल्ली ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि वीरों की कुर्बानी हमेशा याद रखनी चाहिये. दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय के समीप मेयर दिलीप अगस्ति ने तिरंगा फहराया. मौके पर चेयरमैन मृगेंद्र नाथपाल के अलावा तमाम एमआईसी, बोरो चेयरमैन, पार्षद मौजूद थे. पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी ने भिरंगी स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया. दुर्गापुर इस्पात नगर स्थित हर्षवर्धन रोटरी के समीप एससी/एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने झंडातोलन किया. मौके पर संस्था के सचिव गौरांग मंडल आदि मौजूद थे.
नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट प्रांगण में संस्थान प्रमुख एसके श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया. मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. डॉ एम रविचंद्रबाबू, दीपक पंडित, कमाल नासिर, संजय कुमार, रजनीश वाचस्पति, प्रभाष अंकुरी, बी वीरन्ना, विमान चटर्जी, मृणाल चक्रवर्ती, अपूर्व अधिकारी, प्रदीप दास, दिलीप विश्वास, प्रशांत नायक सहित बड़ी संख्या मे अन्य अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षणार्थी तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यबाद ज्ञापन प्रशासन प्रभारी ए इंदिरा ने किया.
डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर में स्वाधीनता दिवस के मौके पर स्कूल प्राचार्य पापिया मुखर्जी ने झंडोतोलन किया. मौके पर ‘स्मृति’ नामक पत्रिका का अतिथियों के हाथों विमोचन किया गया. दसवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अरुणांशु गांगुली, डीएफओ मिलन कांति मंडल इत्यादि उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का अतिथियों ने जमकर आनंद उठाया.
अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद की ओर से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सुरेश दुबे ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर महामंत्री अजब नारायण सिंह मौजूद थे. वार्ड संख्या 14 अंतर्गत नतूनपल्ली इलाके में एमआईसी राखी तिवारी ने मध्य रात्रि के दौरान झंडोतोलन किया एवं लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement