9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा: सर्पदंश से दो स्कूली बच्चों की मौत, दो अन्य गंभीर

पानागढ़ : बीरभूम जिले से सटे जामताड़ा (झारखंड) के कुंडही ग्राम स्थित कुंडही पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में विषाक्त सांप के काटने से पांच छात्र गंभीर हो गये. उन्हें सिउड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया. चिकित्सकों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो की अवस्था चिंताजनक है. झारखंड मुक्ति मोर्चा […]

पानागढ़ : बीरभूम जिले से सटे जामताड़ा (झारखंड) के कुंडही ग्राम स्थित कुंडही पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में विषाक्त सांप के काटने से पांच छात्र गंभीर हो गये. उन्हें सिउड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया. चिकित्सकों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो की अवस्था चिंताजनक है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रविंद्र नाथ महतो, स्कूल प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी तथा अभिभावक अस्पताल पहुंच गये हैं. मृत छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजन रविंद्र हांसदा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की नाकामी के कारण ही उक्त घटना घटी है. स्कूल के आस-पास सफाई नहीं की जाती है. विधायक श्री महतों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने अस्पताल में भर्ती छात्रों के इलाज की जिम्मेवारी भी ली है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जांच की जायेगी. दोषी विद्यालय प्रबंधन को बख्शा नहीं जायेगा.
विद्यालय प्रबंधन के सदस्य भजहरि मंडल ने कहा कि घटना से सभी स्तब्ध हैं. देर रात स्कूल के एक बच्चे को छटपटाते देखा गया. उसके बाद एक और बच्चे को देखा गया. दोनों को अस्पताल लाया गया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि और तीन बच्चों को सांप ने काटा है. घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. मृत छात्रों में एक छात्र कक्षा एक तथा एक छात्र यूकेजी का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें