9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : कॉन्सटेबल की परीक्षा में जालसाजी करते पांच परीक्षार्थी गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने सीआइएसएफ के ग्रुप डी विभाग की परीक्षा में शामिल होने आये पांच परीक्षार्थियों को जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. सोमवार को सभी आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने उनके पुलिस रिमांड की मांग की. इनमें नदिया जिले के शांतिपुर दलाल पाड़ा लेन […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने सीआइएसएफ के ग्रुप डी विभाग की परीक्षा में शामिल होने आये पांच परीक्षार्थियों को जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. सोमवार को सभी आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने उनके पुलिस रिमांड की मांग की.
इनमें नदिया जिले के शांतिपुर दलाल पाड़ा लेन निवासी मिथुन विश्वास, नदिया जिले के मदनडांगा निश्चिन्तपुर निवासी मेघनाथ विश्वास, मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज सिकंदरा ग्राम निवासी रामलाल घोष, दक्षिण-दिनाजपुर जिले के तूफानगंज निवासी गंगा बर्मन एवं नदिया जिले के आरसीगंज निवासी सुमन जोरदार शामिल है. दुर्गापुर इस्पात नगर के जेएम सेनगुप्ता रोड स्थित दुर्गापुर इस्पात विद्यालय में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( सीआइएसएफ) के ग्रुप डी कॉन्स्टेबल पद के लिए परीक्षा चल रही थी.
परीक्षा में बंगाल के विभिन्न जिलों से सैकड़ों परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में जांच के लिए जवानों की तैनाती की गयी थी.
संदेह के आधार पर पकड़ा गयापरीक्षा के दौरान जवानों ने संदेह के आधार पर पांच परीक्षार्थियों को पकड़ा. जांच के दौरान उनके पास से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड एवं कई इलेक्ट्रॉनिक माइक्रो डिवाइस बरामद किये गये. जवानों ने इसकी सूचना दुर्गापुर थाना पुलिस को दी. सूचना पाते ही दुर्गापुर थाना पुलिस केंद्र में पहुंचकर पांच परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया एवं परीक्षार्थियों के पास से पाए गए यंत्रों को जब्त किया.
डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक मोदी ने कहा कि परीक्षार्थियों के पास से पाये गये मोबाइल, माइक्रो डिवाइस एवं सिम कार्ड के कारण संदेह के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आशंका है कि परीक्षार्थी केंद्र में परीक्षा में जालसाजी करने एवं नकल करने के लिए माइक्रो डिवाइस एवं मोबाइलों से व्हाटसप के जरिए प्रश्नपत्र का उत्तर लिक करने के लिए उपयोग करने के प्रयास कर रहे थे. इसके पीछे गिरोह सक्रिय होने की आशंका है. फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें