7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू में आर्ट्स के 6 विषयों में दाखिला प्रवेश परीक्षा से

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन व शिक्षकों के बीच एडमिशन टेस्ट की नयी प्रक्रिया को लेकर काफी दिनों तक मतभेद चला. 4 दिन तक छात्रों की भूख हड़ताल के बाद मंगलवार को एक फाइनल फैसला लिया गया. देर रात तक चली एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक के बाद पुराने फैसले पर ही अंतत: मोहर लगायी गयी. […]

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन व शिक्षकों के बीच एडमिशन टेस्ट की नयी प्रक्रिया को लेकर काफी दिनों तक मतभेद चला. 4 दिन तक छात्रों की भूख हड़ताल के बाद मंगलवार को एक फाइनल फैसला लिया गया. देर रात तक चली एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक के बाद पुराने फैसले पर ही अंतत: मोहर लगायी गयी. अब आर्ट्स के 6 विषयों में छात्रों को प्रवेश टेस्ट देना ही होगा. मंगलवार को आपातकालीन तौर पर बुलायी गयी एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक के बाद दाखिला आखिरकार छात्रों की मांग के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा.
अब यह निर्णय लिया गया है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में 6 ह्यूमनिटीज विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. साथ ही 10+2 के अंकों के अाधार पर 50-50 फॉर्मूला के आधार पर छात्रों का दाखिला होगा. इसमें 50 प्रतिशत अंक एडमिशन टेस्ट के व 50 प्रतिशत अंक उच्च माध्यमिक, आइएससी व सीबीएसइ (12वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर दिये जायेंगे.
एक्जीक्यूटिव काउंसिल के इस फैसले से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. हालांकि इस फैसले में आर्ट्स के डीन व विभागाध्यक्षों के प्रस्ताव व सुझावों को भी माना गया है. उनके सुझाव को महत्व देते हुए फिर से पुराने फैसले पर सहमति दी गयी है. अब छात्रों को आर्ट्स के लिए प्रवेश टेस्ट देना होगा. इसमें छात्रों को इंगलिश, तुलनात्मक साहित्य, राजनीति विज्ञान, फिलोस्फी, इतिहास, व बंगाली जैसे विषयों में प्रवेश टेस्ट देना होगा.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कुछ दिन पहले अपने एक वक्तव्य में कहा था कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में दाखिला छात्रों के 12वीं के अंकों के आधार पर होना चाहिए, किसी एडमिशन टेस्ट की जरूरत नहीं है. इसी घोषणा व सरकार के दबाव के कारण एडमिशन टेस्ट रद्द कर दिया गया था. छात्रों के लगातार आंदोलन व भूख हड़ताल के कारण प्रशासन को पुन: अपने पुराने फैसले पर मोहर लगानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें