7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन बैंक डकैती कांड में 38 लाख की लूट की प्राथमिकी हुई दर्ज, तीन अपराधियों का स्केच तैयार, सरगना चिन्हित

आसनसोल : आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) पर स्थित इंडियन बैंक आरके मिशन शाखा में बुधवार को हुयी 38 लाख रुपये की डकैती कांड की प्राथमिकी शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने दर्ज करायी. इधर मामले की जांच के लिए सीआईडी (कोलकाता) की टीम सीआईडी (दुर्गापुर) की टीम के साथ स्थानीय पुलिस को […]

आसनसोल : आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) पर स्थित इंडियन बैंक आरके मिशन शाखा में बुधवार को हुयी 38 लाख रुपये की डकैती कांड की प्राथमिकी शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने दर्ज करायी. इधर मामले की जांच के लिए सीआईडी (कोलकाता) की टीम सीआईडी (दुर्गापुर) की टीम के साथ स्थानीय पुलिस को लेकर दोपहर सवा बारह बजे बैंक में पहुंची.
टीम के साथ फोरेंसिक विभाग के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और स्केच एक्सपर्ट के सदस्य शामिल थेय. बैंक कर्मियों द्वारा अपराधियों के बताये गये हुलिये के आधार पर स्केच एक्सपर्ट ने तीन अपराधियों का स्केच तैयार किया. बोल्ट और सीसीटीवी के डीवीआर के पास दो जगहों से अपराधियों के फिंगर प्रिंट्स संग्रह किया गया. अधिकारियों ने बैंक कर्मियों और सिविक वोलेंटियर से घटना को लेकर पूछताछ की. दोपहर सवा बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक जांच के बाद अधिकारी वापस लौट गए.
ग्राहकों से भी पूछताछ
बुधवार को डकैती कांड के बाद जांच के सिलसिले में कांड के दौरान बैंक में मौजूद ग्राहकों को रात को ही पुलिस ने बैंक में बुलाया. एडीसीपी (सेंट्रल) सायक दास के साथ अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी ग्राहकों से पूछताछ की. रात दस बजे तक पूछताछ हुयी. इस दौरान डीसीपी (ट्रैफिक) पुष्पा ने भी बैंक कार्यालय में आकर वहां की स्थिति का जायजा लिया.
तीन अपराधियों का स्केच
सीआईडी कोलकाता टीम के साथ आयी स्केच एक्सपर्ट के सदस्य ने बैंक कर्मियों से अपराधियों के हुलिए की जानकारी के आधार पर तीन अपराधियों का स्केच तैयार किया. स्केच बनने के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक ने स्केच को देखकर पुष्टि की कि ये अपराधी डकैती कांड में शामिल थे. सीआईडी टीम ने पुष्टि के तौर पर शाखा प्रबंधक का हस्ताक्षर स्केच पर कराया.
स्केच की तीन प्रति फोटोकॉपी कर एक कॉपी स्थानीय पुलिस को दी गयी. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने बैंक के अंदर सिर्फ दी जगह बोल्ट पर और शाखा प्रबंधक के कक्ष में सीसीटीवी के डीवीआर के पास से अपराधियों का फिंगर प्रिंट संग्रह किया.
सरगना का कोई पुराना अपराध जिला में नहीं
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंडियन बैंक में डकैती कांड के आधे घंटे के अंदर ही गैंग के सरगना की शिनाख्त हो गयी. पुलिस बैंक डकैती कांड के कुख्यात कुछ अपराधियों की फोटो तत्काल बैंक में ले गयी. जिसमे से एक की पहचान तीन लोगों ने की. उस अपराधी का कमिश्नरेट क्षेत्र में किसी भी अपराध में अब तक नाम नहीं आया है. वह बिहार का अपराधी है. बिहार, ओड़िसा, झारखंड सहित अन्य राज्य में उसके अपराध की लंबी लिस्ट है.
पश्चिम बंगाल में किसी कांड को अंजाम देने में वह है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. इस अपराधी को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस और वहां के एसटीएफ को इसकी जानकारी भेज दी गयी है. कांड के आधे घंटे के अंदर अपराधी की पहचान करनी काफी आसान होती है. बैंक के कर्मियों के अनुसार जिसकी पहचान उनलोगों ने की है, वह कांड को लीड कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें