11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल के एक हजार से अधिक अधिकारियों को मिलेगा लाभ

सांकतोड़िया : इसीएल सहित कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों में कार्यरत एक हजार से अधिक अधिकारियों को नई नेशनल पेंशन स्कीम के तहत 30 फीसदी सेवानिवृत्ति लाभ के प्रस्ताव पर मंत्रालय की मुहर लगने के बाद इसके कार्यान्वयन के लिए प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. यह स्कीम पहली जनवरी, 2007 से लागू […]

सांकतोड़िया : इसीएल सहित कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों में कार्यरत एक हजार से अधिक अधिकारियों को नई नेशनल पेंशन स्कीम के तहत 30 फीसदी सेवानिवृत्ति लाभ के प्रस्ताव पर मंत्रालय की मुहर लगने के बाद इसके कार्यान्वयन के लिए प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. यह स्कीम पहली जनवरी, 2007 से लागू होगी.
नई स्कीम के संचालन की जिम्मेवारी एलआइसी को दी जायेगी. इस मद में तभी से अधिकारियों का अंशदान काटा जा रहा है. कोल इंडिया निदेशक (कार्मिक) आरपी श्रीवास्तव के अनुसार नई स्कीम के लिए 25,000 करोड़ स्र्पये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है. स्कीम का लाभ कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) से मिल रहे पेंशन लाभ के अतिरिक्त होगा. शनिवार को कोल इंडिया के कोलकाता स्थित मुख्यालय में कार्मिक निदेशक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में तय हुआ कि एलआइसी में सभी कार्यरत व रिटायर्ड अधिकारियों का खाता खोला जायेगा. रिटायर्ड अधिकारियों के पेंशन का भुगतान एरियर के साथ होगा.
योजना के तहत ईसीएल अधिकारियों को 30 फीसदी सेवानिवृत्ति लाभ के तहत वेतन का 12 फीसदी, पीएफ, 4.16 फीसदी ग्रेच्यूटी, चार फीसद पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट व पांचवें लाभ के रूप में नेशनल पेंशन स्कीम के रूप में 9.84 फीसदी मिलेगा. सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी एक जनवरी 2007 से यह लाभ मिलेगा. 11 साल की एरियर राशि जोड़ कर एकमुश्त भुगतान पर विचार किया जा रहा है. योजना के तहत कोल इंडिया के तहत ईसीएल के 2211, बीसीसीएल के 2137, एसईसीएल के 3105, सीसीएल के 2428, डब्ल्यूसीएल के 2500, एमसीएल के 1888, एनईसी के 98, सीएमपीडीआइएल के 946, कोल इंडिया मुख्यालय के 491 अधिकारियों को लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें