Advertisement
पंचायत चुनाव में निर्वाचित सदस्यों की कार्यशाला 21 को
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में विजयी सभी सदस्यों को लेकर 21 जून को एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्थानीय पार्टी के नेता से लेकर विधायक, सांसद व मंत्री तक सभी ने अपने स्तर काम किया […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में विजयी सभी सदस्यों को लेकर 21 जून को एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्थानीय पार्टी के नेता से लेकर विधायक, सांसद व मंत्री तक सभी ने अपने स्तर काम किया था.
इसलिए कार्यशाला में निचले स्तर से लेकर विधायक, सांसद और मंत्री तर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. श्री चटर्जी ने कहा कि कार्यशाला में काफी भीड़ जुटेगी. 8-10 हजार की भीड़ को देखते हुए दो भागों में भी कार्यशाला आयोजित किया जा सकता है. प्रथम भाग में उत्तर बंगाल और दूसरे भाग में दक्षिण बंगाल के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा.
मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी. श्री चटर्जी ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं पंचायत चुनाव के लिए कड़ी मेहनत की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें मन लगाकर काम करने का संदेश देंगी. मुख्यमंत्री के लिए पार्टी कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं. मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को जो निर्देश देंगी उसी पर वह भविष्य में काम करेंगे. निचले स्तर के पार्टी कार्यकर्ता ही तृणमूल कांग्रेस के संपद हैं. पंचायत चुनाव में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता ममता बनर्जी के संदेश सुनना चाहते हैं.
इसलिए व्यापक स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय किया गया है. वहीं, श्री चटर्जी ने दिल्ली में और कोलकाता में भी भाजपा के ममता सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि वे प्रचार के लिए ऐसा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली गई हैं इसलिए वे दिल्ली में अपना फोटो खिचाने और प्रचार के लिए विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा बंगाल में अपनी जड़े जमाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है लेकिन बंगाल में उसकी कोई पैठ नहीं बनेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement